Andhra Pradesh: महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा.. गोदावरी नदी में डूबने से पांच युवकों की मौत
Advertisement
trendingNow12662454

Andhra Pradesh: महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा.. गोदावरी नदी में डूबने से पांच युवकों की मौत

Godavari River Tragedy: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में महाशिवरात्रि के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया. बुधवार सुबह नदी में स्नान करने गए पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई.

Andhra Pradesh: महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा.. गोदावरी नदी में डूबने से पांच युवकों की मौत

Godavari River Tragedy: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में महाशिवरात्रि के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया. बुधवार सुबह नदी में स्नान करने गए पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा तल्लापुडी मंडल के ताडिपुडी इलाके में हुआ, जहां कुल 11 छात्र स्नान के लिए गोदावरी नदी में उतरे थे. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया और सभी पांचों शव बरामद कर लिए.

कैसे हुआ हादसा?

बुधवार सुबह 11 युवक नदी में स्नान करने गए थे. गहराई का सही अंदाजा न होने की वजह से वे अचानक बहाव में फंस गए. जब कुछ युवकों ने डूबते हुए दोस्तों को बचाने की कोशिश की, तो वे खुद भी तेज धारा में बहने लगे. अंततः पांच युवक नदी की लहरों में समा गए, जबकि बाकी छह किसी तरह किनारे तक पहुंचने में कामयाब रहे.

मौके पर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और अग्निशमन सेवा दल ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया. गोताखोरों और विशेषज्ञों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद सभी पांच युवकों के शव निकाले गए.

शवों की हुई पहचान

बचाव दल ने पहले तीन शवों को निकाला, जिनकी पहचान पी. दुर्गा प्रसाद (19), तिरुमलासेट्टी पवन (17) और पी. साई कृष्णा (19) के रूप में हुई. कुछ समय बाद बाकी दो युवकों जी. आकाश (19) और ए. पवन (19) के शव भी बरामद कर लिए गए.

एक ही गांव के थे सभी युवक

मृतक युवक कोव्वुर, तल्लापुडी और राजमहेंद्रवरम के निवासी थे और सभी इंटरमीडिएट या डिग्री के छात्र थे. महाशिवरात्रि के अवसर पर कॉलेजों की छुट्टी थी, इसलिए उन्होंने पहले नदी में स्नान करने और फिर मंदिर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन यह खुशी का दिन उनके परिवारों के लिए कभी न भूलने वाला गम बन गया.

अधिकारियों ने की स्थिति की निगरानी

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने पूरे तलाशी अभियान की निगरानी की. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और गहरे पानी में बिना जानकारी के न जाने की अपील की है.

स्थानीय प्रशासन की अपील

स्थानीय प्रशासन ने इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों से अपील की है कि वे नदी में स्नान करने के दौरान सावधानी बरतें. महाशिवरात्रि जैसे बड़े त्योहारों के दौरान सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;