मणिपुर में क्यों फिर बढ़ गया तनाव? 5 जिलों में बंद करना पड़ा इंटरनेट, कर्फ्यू लागू; जानें क्या है इसके पीछे की वजह
Advertisement
trendingNow12792044

मणिपुर में क्यों फिर बढ़ गया तनाव? 5 जिलों में बंद करना पड़ा इंटरनेट, कर्फ्यू लागू; जानें क्या है इसके पीछे की वजह

Manipur Violence: मणिपुर के पांच घाटी जिलों में वीसैट और वीपीएन सुविधाओं सहित इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादी मैतेई संगठन 'अरमबाई टेंगोल' के एक नेता और चार सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखकर उठाया गया है.

मणिपुर में क्यों फिर बढ़ गया तनाव? 5 जिलों में बंद करना पड़ा इंटरनेट, कर्फ्यू लागू; जानें क्या है इसके पीछे की वजह

Manipur Internet Suspended: इंफाल घाटी के पांच जिलों में पांच दिनों तक इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को निलंबित करने के बाद, उन्हीं जिलों में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह कदम मणिपुर में उग्रवादी मैतेई संगठन 'अरमबाई टेंगोल' के एक नेता और चार सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखकर उठाया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एहतियातन, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत इंफाल घाटी के पांच जिलों - इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है.

वीसैट-वीपीएन सहित इंटरनेट और मोबाइल डेटा निलंबित

मैतेई समुदाय के लोगों की आबादी वाले इन पांच जिलों के जिलाधिकारियों ने रविवार को अलग-अलग आदेशों में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने और लाठी, पत्थर, फायर आर्म्स या धारदार हथियार लेकर चलने पर रोक लगा दी. शनिवार देर रात इन पांच घाटी जिलों में वीसैट और वीपीएन सुविधाओं सहित इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया.

इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को निलंबित करने के बाद मणिपुर के आयुक्त-सह-सचिव (गृह), एन. अशोक कुमार ने शनिवार देर रात जारी एक आदेश में कहा, 'मणिपुर राज्य में विशेष रूप से इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, यह आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व जनता की भावनाओं को भड़काने वाली छवियों, अभद्र भाषा और घृणास्पद वीडियो संदेशों के प्रसारण के लिए सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर उपयोग कर सकते हैं, जिसका मणिपुर राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर असर पड़ सकता है.'

अरमबाई टेंगोल की गिरफ्तारी के बाद तनाव का माहौल

अधिकारी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए अरमबाई टेंगोल नेता कानन सिंह और चार अन्य सदस्यों को रविवार को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है. शनिवार शाम से इंफाल घाटी के पांच जिलों में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पांच जिलों, खासकर इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में केंद्रीय और राज्य बलों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है. अरमबाई टेंगोल सदस्यों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में पुरुष और महिला प्रदर्शनकारियों ने इंफाल पश्चिम जिले के क्वाकेथेल और उरीपोक में महत्वपूर्ण सड़कों पर टायर और पुराने फर्नीचर जलाए और बंदियों की तत्काल रिहाई की मांग की.

प्रदर्शनकारियों ने कुछ महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों का घेराव भी किया. कुछ स्थानों पर अरमबाई टेंगोल कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन में खुद पर पेट्रोल डाला. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि क्वाकेथेल में कई गोलियों की आवाजें सुनी गईं, लेकिन वे यह पुष्टि नहीं कर सके कि गोलियां किसने चलाईं या कोई घायल हुआ या नहीं. विपक्षी कांग्रेस ने मणिपुर में ताजा हिंसक स्थिति को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष केशम मेघचंद्र सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, 'शांति के लिए बातचीत की कोई पहल नहीं हुई है और मणिपुर में संवैधानिक तंत्र की विफलता जारी है. मणिपुर के लोग गहरे दर्द में हैं और पूरी तरह से असहाय हैं.'
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
सुमित राय

राजनीतिक खबरें लिखने और पढ़ने के अलावा समय निकालकर घूमने का शौक है. खाना बनाने और खाने में मजा आता है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्‍म की मास्‍टर डिग्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;