Aaj ka Mausam: रूठा मॉनसून करने जा रहा जोरदार कमबैक, वीकेंड पर होगी झमाझम बारिश; जानें मौसम विभाग का अपडेट
Advertisement
trendingNow12825791

Aaj ka Mausam: रूठा मॉनसून करने जा रहा जोरदार कमबैक, वीकेंड पर होगी झमाझम बारिश; जानें मौसम विभाग का अपडेट

Aaj ka Mausam Update: मॉनसून की पहली बारिश के बाद रूठा-रूठा नजर आ रहा है. बादल तो दिख रहे हैं लेकिन बारिश नदारद है. अब मौसम विभाग ने वीकेंड के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है. 

Aaj ka Mausam: रूठा मॉनसून करने जा रहा जोरदार कमबैक, वीकेंड पर होगी झमाझम बारिश; जानें मौसम विभाग का अपडेट

Delhi NCR Weather Update: मॉनसून आने के बाद उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है लेकिन दिल्ली-एनसीआर में 1 जुलाई के बाद बरसात रूठ सी गई है. कही-कहीं छिटपुट बारिश हो रही है लेकिन उसका स्वरूप वैसा नहीं है, जैसा कि मॉनसूनी बारिश का होना चाहिए. हालांकि आज यानी शुक्रवार को ट्रफ की धुरी धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगी, जिससे मॉनसूनी पवनों के सक्रिय होने की संभावनाएं बनेंगी. 

वीकेंड पर हो सकती है झमाझम बारिश

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, शुक्रवार को भी भी मौसमी गतिविधियां हल्की रहेंगी, लेकिन शनिवार और रविवार को अच्छी मानसूनी वर्षा होने के आसार हैं. यह बारिश छोटी अवधि की हो सकती है, लेकिन प्रभावी रहेगी. इस सप्ताहांत की बारिश अगले सप्ताह की शुरुआत तक जारी रह सकती है. अगले सप्ताह वर्षा की तीव्रता और विस्तार, सप्ताहांत के मुकाबले अधिक हो सकते हैं.

कई राज्यों में भारी बारिश ने ढहाया कहर

एजेंसी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान, कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी वर्षा हुई. पूर्वी असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान के कुछ हिस्सों और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्से, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तथा उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई. सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा और दक्षिण तमिलनाडु में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई.

अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, केरल तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. पश्चिमी पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

(साभार स्काईमेट वेदर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
देविंदर कुमार

अमर उजाला, नवभारत टाइम्स और जी न्यूज चैनल में काम कर चुके हैं. अब जी न्यूज नेशनल हिंदी वेबसाइट में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और जियो पॉलिटिकल मामलों पर गहरी पकड़ हैं. धर...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;