Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और जम्मू-कश्मीर पुलिस जांच में जुटी है. अबतक इस जांच में कोी सफलता नहीं मिली है.
Trending Photos
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल 2025 को हुए आंतकी हमले को लेकर अब 1 महीना पूरा होने वाला है. इस हमले में कुल 26 लोगों की जानें गई थीं, जिसमें 2 विदेशी नागरिक भी शामिल थे. जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि तकरीबन एक महीना गुजर जाने के बाद भी अब तक हमला करने वाले आतंकियों का कुछ पता नहीं चल पाया है.
अब तक सफल नहीं हुई जांच
'हिंदुस्ताम टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और जम्मू-कश्मीर पुलिस को सैलानियों पर हमला करने वाले 3 आतंकवादियों की तलाश में अब तक कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है. इन आतंकियों में से 2 विदेशी और 1 स्थानीय शामिल था. जांच से जुड़ी एक सीनियर ऑफिसर ने कहा,' जांच जारी है और कई एजेंसियां सुरागों पर काम कर रही हैं. जिन 3 आतंकियों के स्केच जारी किए गए थे. वे फरार हैं. यह समय की बात है कि उन्हें पकड़ लिया जाएगा.'
जारी है जांच
अधिकारी ने आगे कहा,' सुरक्षा बलों को कई एजेंसियों से सुराग मिल रहे हैं और अधिकारी उनका पता लगाने के लिए सावधानीपूर्वक काम कर रहे हैं.' जानकारी के मुताबिक आतंकवादी हमला करने के बाद दक्षिण कश्मीर के जंगलों में भाग गए. वहीं NIA और स्थानीय पुलिस ने जांच को लेकर टूर ऑपरेटरों, स्थानीय लोगों, आतंकवाद पाड़ित परिवारों और पहलगाम हमले के दौरान बैसरन में लोगों से पूछताछ की है. ॉ
ये भी पढ़ें- चप्पल में छिपाया 3.86 करोड़ का सोना, मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ विदेशी नागरिक
जंगली इलाकों से ऊपर पहुंच गए आतंकी
इलाके में तैनात एक NIA ऑफिसर ने कहा कि जांच अभी जारी है और फिलहाल इसके बारे में अधिक कुछ नहीं बता सकते क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है. विक्टर फोर्स जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GoC) मेजर जनरल धनंजय जोशी ने बताया कि हमले के बाद सुरक्षा बल दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा,' पहलगाम अटैक के बाद से हमने कुछ इलाकों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. हमें जानकारी मिल रही थी कि बर्फ पिघलने के साथ ही आतंकी समूह जंगली इलाकों के ऊपरी इलाकों में पहुंच गए हैं.'