ISI को दे रहा था ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, पंजाब से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस गगनदीप सिंह
Advertisement
trendingNow12784518

ISI को दे रहा था ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, पंजाब से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस गगनदीप सिंह

Gagandeep Singh Pakistani Spy: पंजाब पुलिस ने पंजाब से पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. 

ISI को दे रहा था ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, पंजाब से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस गगनदीप सिंह

Indian Spying For Pakistan: भारत में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कई गद्दारों को पकड़ा जा चुका है. ये लोग भारत में रहकर पाकिस्तान को अहम जानकारियां दे रहे थे. वहीं अब  पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ने पंजाब के तरनतारन से गगनदीप सिंह उर्फ गगन नाम के एक और जासूस को पकड़ा है. वह पाकिस्तानी खालिस्तान समर्थक आतंकी गोपाल सिंह चावला और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के आदेश पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैन्य ठिकानों और सैन्य मूवमेंट की अहम जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था. 

ISI के लिए कर रहा था जासूसी 
पुलिस को गगनदीप के फोन से ISI के 20 पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑफिसर्स के साथ संपर्क होने का सबूत मिला है. इसकी जानकारी देते हुए पंजाब के DGP ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X'पर लिखा,' काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब से प्राप्त सूचना पर एक्शन लेते हुए तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में गगनदीप सिंह उर्फ ​​गगन, निवासी मोहल्ला रोडूपुर, गली नजर सिंह वाली, को गिरफ्तार किया है.'

पोस्ट में उन्होंने बताया कि आरोपी गोपाल सिंह चावला और ISI के संपर्क में था. वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की गतिविधि उनकी तैनाती और रणनीतिक जगहों के बारे में जानकारी शेयर कर रहा था.     

ये भी पढ़ें- 'पीएम मोदी के आवास में ही रहना चाहते थे मेरे बच्चे...', उषा वेंस ने सुनाया अपने भारत दौरा का किस्सा, यात्रा को बताया शानदार लम्हा

खालिस्तानी समर्थक के संपर्क में था 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गगनदीप सिंह पिछले 5 सालों से खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के कॉन्टैक्ट में था. उसने गगनदीप को पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) से परिचित करवाया था. मामले को लेकर जांच चल रही है. बता दें कि गगनदीप से पहले हरियाणा और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और कैथल से 25 साल के देवेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- छात्रों को दिया टॉयलेट साफ करने का आदेश, अब विवादों में घिरीं IAS अफसर, SC आयोग ने जारी किया नोटिस 

कौन है गोपाल सिंह चावला?
बता दें कि गगनदीप सिंह पिछले 5 सालों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था. गोपाल चावला ननकाना साहिब का खालिस्तान समर्थक सिख नेता और पंजाबी सिख संगत का अध्यक्ष है. वह लगातार भारत विरोधी बयान देते रहता है. उसने कई मौकों पर भारत विरोधी प्रदर्शनों और आयोजनों में मुख्य जिम्मेदारी भी निभाई है. ISI ने गोपाल को धार्मिक अवसरों पर पाकिस्तान जाने वाले भारतीय सिख भक्तों के बीच सॉफ्ट टारगेट की पहचान करने का काम सौंपा हुआ है. गोपाल पहली बार मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ फोटो शेयर करने के बाद चर्चा में आया था. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
श्रुति कौल

ज़ी न्यूज में सब एडिटर. वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन. ये राष्ट्री-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विज्ञान और ट्रेवल से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. लिख...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;