दिल्ली की बारिश पर 'नेताओं की रिपोर्टिंग'! 'जल-भराव' में 'राजनीतिक TRP' की 'रेस'!
Advertisement
trendingNow12834814

दिल्ली की बारिश पर 'नेताओं की रिपोर्टिंग'! 'जल-भराव' में 'राजनीतिक TRP' की 'रेस'!

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद अब नेता रिपोर्टिंaग करने लगे हैं. आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं को कैमरे के सामने बारिश के बाद के हालात दिखाते हुए देखा जा सकता है. 

दिल्ली की बारिश पर 'नेताओं की रिपोर्टिंग'! 'जल-भराव' में 'राजनीतिक TRP' की 'रेस'!

गुरुग्राम का जो हाल बारिश में होता है उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि यहां रहने वाले लोग यही मनाते होंगे कि कहीं बारिश न हो जाए, लेकिन दिल्ली के नेताओं को मानो बारिश का बेसब्री से इंतजार रहता है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं अब आपको वो समझा देते हैं. जलभराव की दिक्कत सिर्फ गुरुग्राम में ही नहीं होती है, दिल्ली में भी सालों से ये एक बड़ा मुद्दा रहा है. 

दिल्ली की राजनीति का मॉनसून सेशन इसी के इर्द-गिर्द घूमता है. एक बार फिर मॉनसून आया है तो नेता एक्टिव हो गए हैं. ऐसा एक्टिव हुए हैं कि वो रिपोर्टर बन गए. बारिश के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता घूम घूम कर बारिश के बाद हाल दिखाते नजर आ रहे हैं.

बीजेपी के विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने दिखाईं सड़कें

आमतौर पर बारिश के बाद लोग अपने घर भागते हैं लेकिन दिल्ली के पड़पड़गंज इलाके से बीजेपी के विधायक रविंद्र सिंह नेगी बारिश होते ही सड़कों पर पहुंचे. कैमरामैन के साथ घूम-घूम कर वो दिल्ली के सड़कों से रिपोर्टिंग करने लगे. दिल्ली का मिंटो ब्रिज, जहां हर बारिश के बाद जलजमाव होता था वहां की स्थिति दिखाई.

आम आदमी ने भी लिया सोशल मीडिया का सहारा

एक तरफ तो बीजेपी विधायक अपने काम के लिए सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोर रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया का सहारा लिया और दिल्ली में जलजमाव की स्थिति दिखाते हुए अपनी अलग रिपोर्टिंग की. बारिश होते ही दिल्ली की राजनीति में रिपोर्टिंग वाला तड़का दिखा नेता रिपोर्टर बन गए लेकिन इन नेताओं को हमारी हिदायत है. रिपोर्टिंग की जगह अपना अपना काम इमानदारी से कर लें तो हमें इस तरह से उनकी रिपोर्टिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;