Bangladesh Protest Against: बांग्लादेश की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर अस्थाई पाबंदी लगा दी है. कार्यवाहक सरकार ने यह फैसला जबरदस्त प्रदर्शनों के बाद लिया है.
Trending Photos
Bangladesh Protest: मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना की राजनीतिक पार्टी अवामी लीग पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला सभी सरकारी सलाहकारों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान लिया गया. बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार ने यह फैसला जबरदस्त प्रदर्शनों के बाद लगाया है. इससे पहले कट्टरपरंथियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और कहा था कि सरकार जल्द ही इस पर फैसला ले.
इससे पहले दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस को प्रदर्शनकारियों की तरफ से कुछ समय के लिए मोहलत दी गई थी. प्रदर्शकारियों का कहना था कि आवामी लीग पर पाबंदी लगानी होगी, नहीं तो मोहम्मद युनुस के घर यमुना भवन की तरफ मार्च किया जाएगा. कुछ लोगों का कहना है कि अगर सरकार की तरफ यह पाबंदी का फैसला ना लिया जाता तो हालात हाथ के बाहर जा सकते थे.
इससे पहले खबर आई थी कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा है कि वह इस पर गंभीरता से विचार कर रही है. शुक्रवार को मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि इस मुद्दे पर जल्द फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा एक मीटिंग आज यानी शनिवार को भी इस संबंध होने वाली है. ऐसे में जल्द ही बांग्लादेश में फिर से कुछ बड़ा हो सकता है.
यह बयान उस समय आया जब नेशनल सिटिजन पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता, जिनमें वे छात्र शामिल थे जिन्होंने शेख हसीना की 5 अगस्त को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई थी, गुरुवार रात को यूनुस के निवास 'जमुना' के बाहर जमा हो गए और अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. रातभर चले प्रदर्शन में जमात-ए-इस्लामी, उसकी छात्र शाखा इस्लामी छात्र शिबिर और हिफाजत-ए-इस्लाम जैसे इस्लामिक संगठनों के नेता और समर्थक भी शामिल हुए, जिससे सरकार पर दबाव और बढ़ गया.