बांग्लादेश में फिर बिगड़े हालात, इस बार कट्टरपंथियों ने यूनुस को ही दे डाली बड़ी वॉर्निंग, घर के बाहर प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow12752374

बांग्लादेश में फिर बिगड़े हालात, इस बार कट्टरपंथियों ने यूनुस को ही दे डाली बड़ी वॉर्निंग, घर के बाहर प्रदर्शन

Bangladesh Protest Against: बांग्लादेश की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर अस्थाई पाबंदी लगा दी है. कार्यवाहक सरकार ने यह फैसला जबरदस्त प्रदर्शनों के बाद लिया है. 

बांग्लादेश में फिर बिगड़े हालात, इस बार कट्टरपंथियों ने यूनुस को ही दे डाली बड़ी वॉर्निंग, घर के बाहर प्रदर्शन

Bangladesh Protest: मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना की राजनीतिक पार्टी अवामी लीग पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला सभी सरकारी सलाहकारों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान लिया गया. बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार ने यह फैसला जबरदस्त प्रदर्शनों के बाद लगाया है. इससे पहले कट्टरपरंथियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और कहा था कि सरकार जल्द ही इस पर फैसला ले.

प्रदर्शनकारियों ने दी कुछ देर की मोहलत

इससे पहले दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस को प्रदर्शनकारियों की तरफ से कुछ समय के लिए मोहलत दी गई थी. प्रदर्शकारियों का कहना था कि आवामी लीग पर पाबंदी लगानी होगी, नहीं तो मोहम्मद युनुस के घर यमुना भवन की तरफ मार्च किया जाएगा. कुछ लोगों का कहना है कि अगर सरकार की तरफ यह पाबंदी का फैसला ना लिया जाता तो हालात हाथ के बाहर जा सकते थे.

क्या बोला यूनुस का कार्यालय?

इससे पहले खबर आई थी कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा है कि वह इस पर गंभीरता से विचार कर रही है. शुक्रवार को मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि इस मुद्दे पर जल्द फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा एक मीटिंग आज यानी शनिवार को भी इस संबंध होने वाली है. ऐसे में जल्द ही बांग्लादेश में फिर से कुछ बड़ा हो सकता है.

यूनुस को कट्टरपंथियों की बड़ी वॉर्निंग

यह बयान उस समय आया जब नेशनल सिटिजन पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता, जिनमें वे छात्र शामिल थे जिन्होंने शेख हसीना की 5 अगस्त को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई थी, गुरुवार रात को यूनुस के निवास 'जमुना' के बाहर जमा हो गए और अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. रातभर चले प्रदर्शन में जमात-ए-इस्लामी, उसकी छात्र शाखा इस्लामी छात्र शिबिर और हिफाजत-ए-इस्लाम जैसे इस्लामिक संगठनों के नेता और समर्थक भी शामिल हुए, जिससे सरकार पर दबाव और बढ़ गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;