Ram Navami News: लोगों का कहना है बिहार सरकार को यूपी सरकार से सीखना चाहिए कि कैसे अयोध्या में रामनवमी मनाई जा रही है. इफ्तारी पार्टी का आयोजन करने को लेकर भी कुछ लोगों ने नीतीश कुमार को आडे हाथों लेते हुए कहा अब तो बिहार में हिंदुओं के त्योहार पर जयश्री राम कहने पर पाबंदी लगा दी जा रही है.
Trending Photos
Ram Navami in Bihar: मुस्लिम वक्फ बिल पर नाराज हैं तो ये मानो ये बात बिहार में हिंदुओं की परेशानी का सबब बन गई है. इसकी वजह है नीतीश कुमार की सरकार का एक फरमान जिसके तहत बिहार प्रशासन ने राम नवमी के मौके पर डीजे बजाने पर रोक लगा दी है. इस फैसले को लेकर हिंदू संगठनों में भारी नाराजगी है. कई हिंदूवादी संगठन आरोप लगा रहे हैं कि सिर्फ हिंदू त्योहारों को टारगेट करके प्रशासन ऐसे आदेश जारी कर रहा है. यानी एक ओर वक्फ बिल का समर्थन करके नीतीश बाबू मुस्लिमों की नाराजगी झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डीजे बैन होने से हिंदू भी मुंह फुलाए बैठे हैं.
हिंदू त्योंहारों पर सख्ती... 'भाईजान' को ढील क्यों?
लोग सवाल पूछ रहे हैं कि सनातनी पर्व पर एक्शन आखिर DJ से किसे टेंशन? एक ओर पूरे देश की तरह बिहार में रामनवमी को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. चारों ओर राम नाम की गूंज दिख रही है. इन सब के बीच प्रशासन के एक फरमान से पटना से लेकर पाटलिपुत्र तक हंगामा मच गया और प्रशासन के इस फैसले को लेकर हिंदू संगठन सवाल भी उठा रहे हैं.
होली व ईद बीतने के बाद प्रशासन का फोकस रामनवमी शोभा यात्रा पर टिकी है. प्रशासन ने रामनवमी को लेकर स्पष्ट शब्दों में कहा कि रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान डीजे नहीं बजेगा. डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फैसले के मायने निकाल रहे लोग
क्या बंगाल की तरह से बिहार में भी अब हिंदू त्योहारों को टारगेट किया जा रहा है. क्या एक खास तबके वाले वोट बैंक को खुश करने के लिए रामनवमी पर डीजे बैन किया गया है. क्या वक्फ बिल का विरोध कर रहे लोगों को शांत करने के लिए हिंदुओं के त्योहार पर ऐसा फरमान जारी किया है?
ये वो सवाल हैं जो अब स्थानीय लोग प्रशासन के इस फरमान के बाद उठा रहे हैं. लोगों को कहना है कि नीतीश सरकार हमेशा से सनातनियों को झटका देते रही है और हर बार की तरह इस बार भी हिंदू त्योहारों को टारगेट करके हिंदुओं के साथ मजाक किया है. स्थानीय लोगों का ये भी आरोप है कि मुसलमानों को डीजे बजाने की आज़ादी मिलती है. ईद के मौके पर तो किसी मस्जिद से लाउड स्पीकर को नहीं उतारा लेकिन हिंदू त्योहारों के आते हैं तमाम नियम काननू लागू कर दिए जाते हैं और 2025 की रामनवमी (Ram Navami 2025) पर भी यही हुआ.
26 डीजे जब्त
लोगों का कहना है बिहार सरकार को यूपी सरकार से सीखना चाहिए कि कैसे अयोध्या में रामनवमी मनाई जा रही है. इफ्तारी पार्टी का आयोजन करने को लेकर भी कुछ लोगों ने नीतीश कुमार को आडे हाथों लेते हुए कहा- 'अब तो बिहार में हिंदुओं के त्योहार पर जयश्री राम कहने पर पाबंदी लगा दी जा रही है'.
राम नवमी के मौके पर प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू भी कर दिया है. प्रशासन अब तक 26 डीजे जब्त कर चुका है.''