हमारे आपसी मतभेदों की वजह से आक्रांताओं ने हमें पीटा, हमारा फायदा उठाया, RSS चीफ का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow12716698

हमारे आपसी मतभेदों की वजह से आक्रांताओं ने हमें पीटा, हमारा फायदा उठाया, RSS चीफ का बड़ा बयान

RSS chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने सोमवार को कानपुर के अफीम कोठी क्षेत्र में नवनिर्मित केशव भवन और डॉ. भीमराव आंबेडकर सभागार का उद्घाटन किया.

हमारे आपसी मतभेदों की वजह से आक्रांताओं ने हमें पीटा, हमारा फायदा उठाया, RSS चीफ का बड़ा बयान

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया, उनक कहना था हम आपसी मतभेदों में उलझ गए और इसका विदेशी आक्रांताओं ने फायदा उठाया. मोहन भागवत ने कहा, " संघ केवल अपने लिए नहीं बल्कि समाज के लिए काम करता है, देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए काम करता है." 

'संघ हर वर्ग को साथ लेकर चलता है'
उन्होंने आगे कहा कि अपने समाज में लोग पिछले दो हजार वर्षों से आपसी स्वार्थों में लगे रहे, आपसी मतभेद भी रहे. इसके कारण विदेशी आक्रांताओं ने हमको पीटा और फायदा भी उठाया. संघ समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलता है और यह कार्यालय समाज में चल रहे अच्छे कार्यों को जोड़ने का केंद्र बनेगा.

कानपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर सभागार का उद्घाटन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने सोमवार को कानपुर के अफीम कोठी क्षेत्र में नवनिर्मित केशव भवन और डॉ. भीमराव आंबेडकर सभागार का उद्घाटन किया. यह आयोजन डॉ. आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ. मोहन भागवत ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहेब को जीवन में बड़ी विषमताओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने बचपन से ही विषमता का सामना किया. उन्होंने जीवन भर समाज को एकजुट करने के लिए प्रयास किए. कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि नवनिर्मित चार मंजिल के संघ भवन को काफी अच्छे ढंग से बनाया गया है. भवन के बेसमेंट में पार्किंग के अलावा एक बड़ी लाइब्रेरी की स्थापना भी की गई है. पूरी बिल्डिंग में वेंटिलेशन का ध्यान रखा गया है. जगह-जगह खिड़कियां बनाई गई हैं. दिन में बिल्डिंग में लाइट जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यूपी में रहेंगे संघ प्रमुख
संघ प्रमुख की 15 तथा 16 अप्रैल को संघ के छह आयाम में से एक सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी. इसमें पर्यावरण, सामाजिक समरसता के प्रांत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग समय पर बैठक होगी. वह 15 अप्रैल को कानपुर के पूर्व भाग कोयला नगर और 16 अप्रैल को निराला नगर की शाखा में रहेंगे. इसके बाद 17 अप्रैल को संघ की प्रांत कार्यकारिणी के साथ, संघ शताब्दी वर्ष में संघ के पंच परिवर्तन, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली, सामाजिक समरसता, पारिवारिक मूल्य, स्वबोध जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे और प्रांत में उस दिशा में बढ़ रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. (इनपुट आईएएनएस से)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;