ज्योति मल्होत्रा के बाद एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, 3 बार पाकिस्तान जा चुका है जसबीर सिंह
Advertisement
trendingNow12786324

ज्योति मल्होत्रा के बाद एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, 3 बार पाकिस्तान जा चुका है जसबीर सिंह

Jasbir Singh Pakistani Spy: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था. 

 

 

ज्योति मल्होत्रा के बाद एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, 3 बार पाकिस्तान जा चुका है जसबीर सिंह

Pakistani Spy: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार भारतीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे कई गद्दारों को पकड़ा है. वहीं अब पंजाब के मोहाली में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ( SSOC) ने जसबीर सिंह नाम के एक व्यक्ति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. शख्स की गिरफ्तारी खूफिया जानकारी के आधार पर हुई है.   

पंजाब से पकड़ा गया जासूस
पंजाब पुलिस के DGP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X'के अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा,' मोहाली की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने खुफिया जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है, जो पंजाब के रूपनगर के महलान गांव का निवासी है और जसबीर सिंह से जुड़े एक महत्वपूर्ण जासूसी नेटवर्क का पता लगाया गया है.' 

उन्होंने आगे कहा,' जसबीर सिंह, जो 'जान महल' नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है. उसका संबंध आतंक समर्थित जासूसी नेटवर्क के PIO शाकिर उर्फ जुट्ट रंधावा से पाया गया है. वह जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक और पूर्व पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी संपर्क में था.'  

ये भी पढ़ें- केरल के आंगनवाड़ी में अब मिलेगी बिरयानी, 4 साल के बच्चे की डिमांड पर सरकार ने लिया फैसला

दानिश के संपर्क में था जसबीर 
पंजाब DGP के बयान के अनुसार, जांच में पता चला है कि जसबीर ने दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया था, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से हुई. वह साल 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान यात्रा कर चुका है. उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच चल रही है. 

ये भी पढ़ें- सुरक्षित बचाए गए ईरान में किडनैप हुए 3 भारतीय, तेहरान पुलिस ने बंधकों से छुड़ाया

गद्दारों के खिलाफ चल रही जांच 
उन्होंने आगे कहा,' ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने इन PIO के साथ अपने संचार के सभी निशान मिटाने की कोशिश की. मोहाली SSOC में उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. व्यापक जासूसी-आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने और इनके सभी सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है. पंजाब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा और ऐसे राष्ट्र-विरोधी तत्वों को बेअसर करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.' ( इनपुट-आईएएनएस) 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
श्रुति कौल

ज़ी न्यूज में सब एडिटर. वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन. ये राष्ट्री-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विज्ञान और ट्रेवल से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. लिख...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;