24 घंटे से सूरत में धधक रही कपड़े की 800 दुकानें, फायर ब्रिगेड भी अंदर क्यों नहीं जा रही?
Advertisement
trendingNow12662638

24 घंटे से सूरत में धधक रही कपड़े की 800 दुकानें, फायर ब्रिगेड भी अंदर क्यों नहीं जा रही?

Gujarat Fire Surat Kapda Market: सूरत के शिवशक्ति मार्केट में 24 घंटे से भीषण आग लगी हुई है. फायर ब्रिगेड की दो दर्जन गाड़ियां भी आग बुझाने में अब तक कामयाब नहीं हो पाई हैं. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए अंदर क्यों नहीं जा रही, अब एक अधिकारी ने इसकी वजह बताई है. 

24 घंटे से सूरत में धधक रही कपड़े की 800 दुकानें, फायर ब्रिगेड भी अंदर क्यों नहीं जा रही?

Gujarat Surat Fire Market: गुजरात के सूरत शहर में एक कपड़ा बाजार 24 घंटे से आग की लपटों में धधक रहा है. चार मंजिला इस मार्केट में बुधवार सुबह 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार आग लगी थी. अब यह पूरी इमारत आग की भट्ठी में तब्दील हो चुकी है. इस बिल्डिंग में 800 से ज्यादा दुकानें हैं लेकिन हालत ऐसी है कि फायर ब्रिगेड की टीम भी भीतर नहीं जा रही है. आपके मन में सवाल होगा कि दमकल कर्मी तो आग बुझाने के लिए प्रशिक्षित होते हैं तो वे बिल्डिंग के बाहर क्यों हैं?

चीफ फायर ऑफिसर बसंत कुमार पारिख ने बताया है कि लगातार आग धधकते रहने से बिल्डिंग के अंदर का तापमान काफी ज्यादा हो चुका है. अंदर काफी ज्यादा मटैरियल है इसलिए आग बुझाने में दिक्कत आ रही है. हमें कल सुबह 8 बजे पहली कॉल मिली थी. फिलहाल हम बिल्डिंग के स्ट्रक्चर की मजबूती को लेकर निश्चिंत नहीं है. यही वजह है कि हम हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं और बाहर से ही आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया है कि स्टोर का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा आग में जल रहा है.

24 घंटे से 30 से ज्यादा गाड़ियां पानी डाल रहीं

बुधवार को चार मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 30 गाड़ियां लगी हैं. दमकल कर्मियों की मानें तो ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ऊपरी मंजिल में आग लगी. इमारत से धुएं का घना गुबार उठता नजर आ रहा था. ‘फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि स्थिति गंभीर है. उन्होंने कहा, ‘अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन लपटें लगातार भड़क रही हैं. स्थिति गंभीर है. पूरे शहर से अग्निशमनकर्मी यहां पहुंच गए हैं और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि स्थिति जल्द से जल्द नियंत्रण में आ जाए.’

इससे पहले मंगलवार को इमारत के बेसमेंट में आग लगने से वहां मौजूद एक श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई थी. इमारत के बेसमेंट में कपड़े रखे हुए थे और आग पर कुछ घंटों में काबू पा लिया गया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;