Agra Weather Update: यूपी के आगरा जिले में उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे लोगों की निगाहें मानसून पर टिकी हैं. बारिश का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. मानसून की दस्तक को लेकर गुडन्यूज आ रही है.
Trending Photos
Agra Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक हो चुकी है. आगरा में भी मानसून का इंतजार ज्यादा नहीं करना होगा. अगले 24 घंटे में लोगों को मानसून को लेकर अच्छी खबर मिलने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार तक ताजनगरी में मानसून की इंट्री हो जाएगी. यानी उमस भरी गर्मी के चलते पसीने में सराबोर लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं मौसम से जुड़ा अपडेट.
आगरा में आज का मौसम?
गुरुवार को आगरा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेने की संभावना है. नमी का स्तर अधिकतम 80 फीसदी और न्यूनतम 50 फीसदी रह सकता है. आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. बीते दिन यानी बुधवार के आंकड़े देखें तो आगरा में अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो समान्य रहा जबकि न्यूनतम पारा 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बादलों की आवाजाही बनी रही लेकिन उमस बढ़ने से लोगों का हाल पसीने से बेहाल हुआ.
कैसा रहेगा आगरा में अगले तीन का मौसम?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 जून को आगरा में मानसून की इंट्री हो जाएगी. बता दें कि यहां मानसून आने की तारीख 26 जून तय थी लेकिन 6 दिन पहले ही मानसून जिले में दस्तक देने की संभावना है. मौसम विभाग ने 22 जून तक बारिश के आसार जताए हैं. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा इस बार आगरा में मानसून की आमद पूर्व की बजाय दक्षिण से होने के आसार हैं.