Agra Aaj Ka Mausam: आगरा में झुलसाती गर्मी की मार जारी है. बीते दिन आगरा प्रदेश का तीसरा सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा था. आज भी भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. आइए जानते हैं लोगों को कब इससे राहत मिल सकती है.
Trending Photos
Agra Aaj Ka Mausam: ताजनगरी आगरा में भी आसमान से आग बरस रही है. भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों का जीना मुहाल है. बीते दिन यानी 12 जून को आगरा उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा. लोगों को फिलहाल गर्मी की मार से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. शुक्रवार यानी आज और कल आगार में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. चलिए आइए जानते हैं आगरा में मौसम कब करवट ले सकता है और लोगों को भयंकर गर्मी से कब राहत मिल सकती है.
आगरा में मौसम का क्या अपडेट?
12 जून को आगरा के लोग भयंकर गर्मी से परेशान दिखे. यहां अधिकतम पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे अलावा प्रदेश में सबसे गर्म शहर की बात करें तो यह बांदा और उरई रहे. यहां अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि दूसरे नंबर पर झांसी जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद तीसरा सबसे गर्म शहर ताजनगरी रहा. अभी भी लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. आज यानी 13 जून शुक्रवार को पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है. अगले दो दिन हीटवेव का अलर्ट है.
आगरा में कब हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद 15 और 16 जून को आंधी और बारिश हो सकती है. इसके अलावा 17 और 18 जून को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान भी हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में तापमान में गिरावट होगी. बारिश होती है तो लोगों को कुछ हद तक गर्मी की मार से राहत मिल सकती है. हालांकि, लोगों को अगले दो दिन विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
हीटवेव में इन बातों का रखें विशेष ध्यान
हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. दोपहर के समय निकलने से बचें जरूरत हो तभी घर से निकलें. खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा पानी पिएं और जरूरी सावधानियां बरतें. खास तौर से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें - Kanpur Weather Update: कानपुर में झुलसा देने वाली गर्मी से लोग बेहाल, आज लू का येलो अलर्ट, जानिए कब बदलेगा मौसम