Agra Weather Today: आगरा में झुलसाती गर्मी की मार से लोगों को राहत मिली है. प्री मॉनसून ने लोगों को राहत दिलाई है. आइए जानते हैं ताजनगरी आगरा में मॉनसून की इंट्री कब हो रही है.
Trending Photos
Agra Aaj Ka Mausam: आसमान से बरसती आग और उमस से बेहाल लोगों को प्री मॉनसून की बारिश ने कुछ हद तक राहत दी है. सुबह तड़के गरज चमक के साथ हुई बारिश से आगरा के लोगों को सुकून मिला लेकिन इसके बाद निकली तेज धूप से उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया. हालांकि रात में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बारिश को लेकर आसमान नहीं निहारना होगा.
आगरा में आज कैसा रहेगा मौसम?
ताजनगरी आगरा में आज यानी मंगलवार को भी आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. साथ ही तेज आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के 22 जून तक तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिन और रात का पारा पहले के मुकाबले कम हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकतम पारा 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
बता दें कि सोमवार को आगरा में बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली. पारा 37 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. जून में यह अब तक का सबसे कम है. जबकि न्यूनतम पारा 24.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. यह भी सामान्य से तीन डिग्री कम है. अधिकतम नमी 97 फीसदी तक रही. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 18 जून को भी झमाझम बारिश हो सकती है.जबकि 19 और 21 जून को आंधी बारिश की संभावना है.