Holi Celebration in AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का कोई भी छात्र हॉल में आकर होली खेल सकता है.
Trending Photos
Holi Celebration in AMU: लंबे विवाद के बाद आखिरकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) प्रशासन ने कैंपस में होली खेलने की इजाज़त दे दी है. एएमयू परिषद में कहीं भी होली खेली जा सकती है. AMU का NRSC हॉल 13 और 14 फ़रवरी को होली खेलने के लिए खुला रहेगा. इससे पहले एएमयू प्रशासन ने ये कह कर परमिशन नहीं दी थी कि कोई नई पंरपरा शुरू नहीं की जाएगी. वहीं, स्टूडेंट का कहना था कि जब रोज़ा इफ़्तार, मोहर्रम से लेकर ओणम तक मनाया जाता है, तो फिर होली क्यों नहीं?
एएमयू में होली खेलने की मिली अनुमति
एनआरएससी हॉल उन छात्रों के लिए दो दिनों तक खुला रहेगा जो होली खेलना चाहते हैं. बाकी एएमयू परिषद में कहीं भी होली खेली जा सकती है. एनआरएससी हॉल 13 व 14 मार्च को एएमयू के उन सभी छात्रों के लिए खुला रहेगा जो होली खेलना चाहते हैं. एनआरएससी हॉल के प्रोवास्ट बीबी सिंह ने बताया 2 दिन होली खेलने पर कोई पाबंदी नहीं है. सिर्फ एएमयू के छात्र होली खेल सकते हैं.
पहले होली मनाने पर लगाई थी रोक
इससे पहले यूनिवर्सिटी में होली खेलने पर रोक लगाए जाने के फैसले का काफी विरोध भी देखने को मिला था. हिन्दू छात्रों ने एएमयू प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि एएमयू को सभी धर्मों का सम्मान रखते हुए उनके कार्यक्रम को अनुमति दी जानी चाहिए. एएमयू प्रशासन ने अब साफ कर दिया है कि कोई कहीं भी होली खेल सकता है.
एएमयू में होली खेलने का मौलाना शहाबुद्दीन ने किया विरोध
बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मुस्लिम छात्र ज्यादा है इसलिए वहां होली खेलने की मांग करना सही नहीं हैं. वहां पर होली नहीं खेलना चाहिए. इससे पहले वो औरंगजेब को लेकर सपा विधायक अबू आजमी के बयान का समर्थन भी कर चुके है.
बीजेपी सांसद ने दिया था ये बयान
करणी सेना ने दस मार्च को होली मनाने की घोषणा की थी. अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा था- जो होली खेलने से रोकेगा उसे ऊपर पहुंचा देंगे. गौतम ने हिंदू छात्रों को अपना समर्थन देते हुए कहा, ‘‘अगर किसी हिंदू छात्र को परिसर में होली मनाने में कोई समस्या आती है तो उसकी मदद करने के लिए मैं मौजूद हूं।’ बता दें कि एएमयू में क़ानून की पढ़ाई करने वाले छात्र अखिल कौशल ने सबसे पहले लिखित में कैंपस में होली खेलने की इजाज़त मांगी थी. बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा था कि नई परंपरा पढ़ने नहीं देगी. हालांकि अब AMU प्रशासन ने इसके लिए अनुमति दे दी है.