Aligarh Muslim University: अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एएमयू कैंपस में गोली चलने से एक छात्र की मौत हो गई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला....
Trending Photos
Aligarh Muslim University Firing: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) कैंपस में शनिवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब छात्रों के बीच हुई फायरिंग में 11वीं कक्षा के छात्र कैफ की गोली लगने से मौत हो गई. गोलीबारी की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ अन्य माध्यमों से जांच में जुटी है.
फिलहाल, गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन भी इस घटना को लेकर चिंतित है और सुरक्षा के इंतजामों पर पुनर्विचार किया जा रहा है.