माचिस लाकर दो... फिर भाई ने उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर दंग रह गया पूरा गांव!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2813101

माचिस लाकर दो... फिर भाई ने उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर दंग रह गया पूरा गांव!

Kaushambi  News: कौशांबी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पर भाई ने अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया. जब इस घटना की वजह सामने आई तो सभी दंग रह गए. 

 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत और रिश्तों दोनों को झकझोर कर रख दिया है. जहां पर एक भाई  ने अपनी बहन को डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह वारदात न सिर्फ गांव में मातम का माहौल ले आई, बल्कि लोगों के दिलों को भी दहला गई. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला कोखराज थाना क्षेत्र के बालकमऊ गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बालकमऊ निवासी केशलाल रोज़गार के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था. घर पर उसकी बेटी राजदुलारी खाना बना रही थी. इसी दौरान उसका भाई कु्ंवर सिंह, जो नशे की हालत में था, बहन से माचिस मांगने लगा. बहन ने जब कहा कि माचिस नहीं है, तो कुंवर आग-बबूला हो गया और पास ही रखा डंडा उठाकर राजदुलारी के सिर पर जोरदार वार कर दिया. इसके बाद जब वह  बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसके बाद आरोपी भाई ने उसे घर के भूसे में छिपा दिया. कुछ देर बाद युवती की मौत हो गई. 

घटना की सूचना पड़ोसियों ने पिता केशलाल और पुलिस को दी.सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिराथू सत्येंद्र कुमार तिवारी कोखराज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी भाई कुँवर सिंह को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

गांव में इस दर्दनाक घटना से मातम पसर गया है और लोग सदमे में हैं कि एक भाई ऐसा भी हो सकता है जो छोटी-सी बात पर अपनी ही बहन की जान ले ले. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है.

और पढे़ं:

लखनऊ में फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश, लोको पायलट की सतर्कता से टली सैकड़ों यात्रियों की जान

मेरठ की मुस्कान से दो कदम आगे निकली का कासगंज की रीना! नौ बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर दिया खौफनाक अंजाम  

Trending news

;