Bulldozer Action in Balrampur: यूपी में छांगुर बाबा के बाद अब उसके गैंग पर शिकंजा कसने लगा है. उस गिरोह के सदस्य की संपत्ति पर प्रशासन का डंडा चल रहा है. जानिए लेटेस्ट अपडेट...
Trending Photos
Bulldozer Action in Balrampur: धर्मांतरण से जुड़े छांगुर उर्फ जलालुद्दीन बाबा गिरोह के खिलाफ इन दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इस गैंग के सदस्य की संपत्ति पर प्रशासन का डंडा चला है. इस बीच बलरामपुर में राजस्व विभाग ने गिरोह के सदस्य और बाबा के भतीजे सबरोज की संपत्तियों की जांच की. जिसमें पाया गया कि छांगुर के भतीजे ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया है.
जिस सरकार जमीन पर अवैध निर्माण हुआ है, वह सरकारी नवीन परती जमीन है. जिसकी पुष्टि राजस्व विभाग की टीम ने कर दी है. उपजिलाधिकारी सत्यपाल प्रजापति की माने तो पहले अतिक्रमण नोटिस दिया गया था, लेकिन फिर भी निर्माण नहीं हटाया गया था.
परिजनों को थमाया नोटिस
उपजिलाधिकारी ने बताया कि अब दोबारा परिजनों को नोटिस थमाया गया है और चेतावनी दी गई है कि तय समय में अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर देगा. मौके पर जो पैमाइश की गई, उसमें स्पष्ट है कि मकान का कुछ हिस्सा नवीन परती भूमि में आता है.
संपत्तियों की हो सकती है जांच
अब अगर अवैध निर्माण खुद नहीं हटाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जांच टीम में राजस्व निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव, लेखपाल शैलेन्द्र पाठक, रत्न भूषण सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे. उधर, प्रशासन की सख्ती से छांगुर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों में भी खलबली मच गई. माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य सहयोगियों की संपत्तियों की जांच हो सकती है.
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण का ‘चचा’ गिरफ्तार, आगरा से दिल्ली, गोवा तक फैला रैकेट, छापेमारी में मिली चौंकाने वाली किताबें