Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: नाम वही,चेहरा वही लेकिन जेंडर चेंज! मतदान केंद्र पर अजब-गजब मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2853590

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: नाम वही,चेहरा वही लेकिन जेंडर चेंज! मतदान केंद्र पर अजब-गजब मामला

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: उधमसिंहनगर ज़िले में भी वोट डाले जा रहे हैं. लेकिन बाजपुर में पंचायत चुनाव के दौरान उस वक्त अजीब स्थिति बन गई, जब एक पुरुष मतदाता को महिला बता दिया गया. जिसे जानकर वोटर के पैरों तले जमीन खिसक गई.

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025

सतीश कुमार/बाजपुर: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में आज मतदान हो रहा है. उधमसिंहनगर ज़िले में भी वोट डाले जा रहे हैं. लेकिन बाजपुर में पंचायत चुनाव के दौरान उस वक्त अजीब स्थिति बन गई, जब एक पुरुष मतदाता को महिला बता दिया गया. जिसे जानकर वोटर के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस अजब गजब मामले को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम भी हैरान रह गई.

जानिए क्या है पूरा मामला
मामला राजकीय प्राथमिक विद्यालय खमरिया के बूथ का है, जहां एक व्यक्ति जब वोटर पर्ची लेकर पहुंचा, तो उसकी पहचान सूची में "मेल" की जगह "फीमेल" दर्ज पाई गई. परेशान मतदाता कई बार अपनी बात समझाता रहा, लेकिन निर्वाचन आयोग की टीम भी असमंजस में पड़ गई. घंटों मशक्कत के बाद, जब दस्तावेज़ और फोटो से उसकी पहचान सत्यापित की गई,तब जाकर उसे वोट डालने की अनुमति दी गई.

बड़ी लापरवाही उजागर
यह घटना न सिर्फ मतदाता को मानसिक रूप से परेशान करने वाली थी, बल्कि यह निर्वाचन प्रक्रिया की एक बड़ी लापरवाही को उजागर करती है. चुनाव जैसे संवेदनशील मौके पर इस तरह की तकनीकी भूलें सवाल खड़े करती हैं. क्या इतनी तैयारी के बावजूद भी लिस्ट अपडेट नहीं होती? क्या आम मतदाता को हर बार अपनी पहचान साबित करनी पड़ेगी? मतदाता ने इसे लोकतांत्रिक अपमान बताया और कहा – "पहचान बदल दी, पर हक़ नहीं छीन सके!

उत्तराखंड त्रिस्तरीय चुनाव
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर वोटिंग जारी है. गढ़वाल मंडल के 6 जिलों के 26 विकास खंड में मतदान हो रहा है. वहीं कुमाउं मंडल के भी 6 जिलों के 23 विकासखंड में मतदान जारी है. पहले चरण 49 विकासखंड में 17 हजार 829 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपने परिवार के साथ वोट डाला.

Trending news

;