Balrampur Latest News: बलरामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर निर्माणाधीन तालाब में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. आइए आपको बताते हैं कैसे हुआ ये हादसा?
Trending Photos
Balrampur Hindi News/पवन कुमार तिवारी: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां पर गर्मी से राहत पाने के लिए गांव के पांच बच्चे स्वीमिंग पूल की तलाश में शहर आए थे. लेकिन पूल का पता न चलने पर निर्माणाधीन तालाब में नहाने वक्त ये हादसा हो गया.
कहां का है मामला?
तुलसीपुर रोड स्थित महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय (एमएलके कॉलेज) के छात्रावास परिसर में बने निर्माणाधीन तालाब में नहाते समय दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान सार्थक (14 वर्ष) और पार्थ (10 वर्ष) के रूप में हुई है. ये दोनों भलुहिया गांव निवासी विवेक उपाध्याय के बेटे थे.
गर्मी से राहत पाने के लिए गांव के पांच बच्चे सार्थक, पार्थ, अयांशु (14), रूद्रांश (15) और धीरेंद्र (13) — स्वीमिंग पूल की तलाश में शहर आए थे. पूल का पता न चलने पर वे एमएलके कॉलेज के निर्माणाधीन तालाब में नहाने उतर गए. नहाते वक्त सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए, जिसमें से तीन किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन सार्थक और पार्थ डूब गए.
कब की है ये घटना?
घटना करीब दोपहर 2 बजे की है. जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, तीनों बचे हुए बच्चे थाने पहुंचे और घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकलवाए. मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि दो बच्चों की डूबने से मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है.
और पढे़ं: बनारस की संकरी गलियों में नहीं भटकेंगे यात्री, काशी का थ्री डी मैप तैयार