Harsha Richaria in Kedarnath: महाकुंभ की महावायरल गर्ल हर्षा रिछारिया अब बाबा केदारनाथ धाम पहुंची हैं. जी मीडिया से उन्होंने एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
Kedarnath News: 2 मई को बाबा केदार के कपाटखुलने जा रहे हैं. ऐसे में सभी बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. प्रयागराज कुंभ में विवादों में रहीं चर्चित यूट्यूबर हर्षा रिछारिया भी बाबा केदार के दर पर पहुंच गई हैं. इससे पहले 14 से 21 अप्रैल तक वह वृंदावन से संभल तक पैदल यात्रा कर चुकी हैं. जिसका मकसद युवाओं को सनातन से जोड़ने का था.
जी मीडिया से की खास बातचीत
ज़ी मीडिया से बात करते हुए हर्षा ने कहा कि उनकी बाबा केदार में बहुत आस्था है. वह पिछले तीन बार से लगातार केदारनाथ के कपाट खुलने में यहां पहुंच रही हैं. हालांकि उनसे जब यह पूछा गया कि क्या वह सन्यासी हो गई तो उनका यह कहना है कि वह हिंदू धर्म की प्रचारक हैं. वह कोई यूट्यूबर नहीं है. प्रयागराज कुंभ से अचानक चले जाने पर उनका यह कहना है कि कुछ लोगों ने इतना दबाव बनाया था कि उनको जाना पड़ा.
चारधाम में मुस्लिमों की इंट्री को लेकर दिया बयान
चारधाम में मुसलमानों के प्रवेश पर उनका साफ कहना है कि यहां मुसलमान का प्रवेश नहीं होना चाहिए, वह यहां पर अशुद्धि फैलाते हैं. हर्षा ने कहा, मेरा उत्तराखंड सरकार से निवेदन है कि गैर हिंदुओं को यहां प्रवेश नहीं मिलना चाहिए. पिछले साल ऐसी खबरें आई थीं कि यहां मदिरा, मीट को यहां पहुंचाया गया और केदारनाथ धाम को अपवित्र करने की कोशिश की गई. ये सनातन धर्म के लोग बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं.
वहीं हर्ष का कहना है कि पहलगाम में जो आतंकवादी हमला हुआ वह बताता है कि किस तरह लोगों में हिंदू धर्म के प्रति नफरत भरी हुई है. इनका बदला भी इसी तरह से लिया जाएगा.
वृंदावन से संभल तक निकाली थी पदयात्रा
गौरतलब है कि इससे पहले 14 से 21 अप्रैल के बीच वृंदावन से संभल के कल्कि धाम तक पदयात्रा निकाली थी. पदयात्रा का मकसद मौजूदा समय में युवाओं को सनातन धर्म और संस्कृति से जोड़ना था. हर्षा रिछारिया ने कहा था कि आज की युवा पीढ़ी न केवल धर्म से दूर हो रही है, बल्कि अपने माता-पिता से भी दूर हो रही है. उन्होंने वृद्ध और विधवा आश्रमों की बढ़ती संख्या को इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बताया.
कौन हैं हर्षा रिछारिया?
हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. सोशल मीडिया पर उनकों सबसे ज्यादा सुर्खियां तब बटोरीं जब उनका नाम महाकुंभ के दौरान सामने आया था. संगम नगरी में हुए महाकुंभ के दौरान हर्षा रिछारिया को उनकी सुंदरता और पारंपरिक वेशभूषा के कारण “ब्यूटीफुल साध्वी” और “वायरल साध्वी” जैसे नामों से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा मिली. हालांकि उन्होंने साफ किया था वह साध्वी नहीं हैं. वह केवल हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार करती हैं.
उत्तराखंड का इकलौता मंदिर जहां सेलिब्रेटी भी रचाने आते शादी, डेस्टिनेशन वेडिंग की बना पहली पसंद!