होटल बना देह व्यापार के अड्डा! खुलेआम चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने एक महिलाओं समेत कई लोगों को दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2820606

होटल बना देह व्यापार के अड्डा! खुलेआम चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने एक महिलाओं समेत कई लोगों को दबोचा

Balarampur Latest News: बलरामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. जिसमें पुलिस ने एक महिलाओं समेत कई लोगों गिरफ्तार कर लिया है. 

Balrampur police raided Gupta Lodge
Balrampur police raided Gupta Lodge

Balarampur Hindi News: बलरामपुर शहर के गुप्ता लॉज में देह व्यापार संचालित होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नगर कोतवाली पुलिस की छापेमारी में एक युवक और एक युवती को पकड़ा गया है, जबकि लॉज संचालक को भी हिरासत में लिया गया है. इस पूरी कार्रवाई का 11 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसने नगर में हड़कंप मचा दिया है.

वीडियो में नगर कोतवाली की सरकारी गाड़ी लॉज के बाहर खड़ी नजर आ रही है. पुलिसकर्मी पहले एक युवक और एक युवती को वाहन में बैठाते हैं, फिर एक और युवक को लॉज से बाहर लाकर गाड़ी में बैठाया जाता है. इस दौरान दो महिला पुलिसकर्मी समेत छह पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद दिख रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार
गुप्ता लॉज में पिछले कई महीनों से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं. स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायतें किए जाने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की.नगर कोतवाली प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया था. मौके पर मौजूद युवक और युवती के पास पहचान पत्र नहीं थे और लॉज के रजिस्टर में उनकी कोई एंट्री नहीं की गई थी. लॉज संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इस घटना के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर मुख्य बाजार में स्थित लॉज में इस तरह की गतिविधियां चल रही थीं, तो प्रशासन की नजर अब तक क्यों नहीं पड़ी? साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि ऐसे "गुप्त धंधे" और कितने स्थानों पर चल रहे होंगे.

(नोट: वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है.)

और पढे़ं: बधाई हो, आपको जॉब मिल गई...! बेरोजगारों के सपनों से धोखा, नौकरी के नाम पर चल रही थी लाखों की ठगी 
\

Trending news

;