Celebration Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर पर लखनऊ-काशी समेत लगभग सभी जिलों में जश्न मनाया जा रहा है. लोगों ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाया, पहलगाम का बदला पूरा हुआ.
Trending Photos
Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया. यूपी समेत पूरे देश में जश्न का माहौल है और लोग प्रधानमंत्री मोदी के फैसले का समर्थन कर रहे हैं. यूपी में लोग PoK पर कब्जा करने की मांग कर रहे हैं. यूपी के लोग कह रहे हैं कि हम भारत के साथ है.
एक दूसरे को खिला रहे मिठाई
वहीं दूसरी ओर भारत में लोग काफी खुश है. लोग एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. स्ट्राइक के बाद भारत में जश्न का माहौल हैं. जहां देखो वहां पर भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं.
भारत के हमले के बाद सीतापुर के लोगों में खुशी
सीतापुर में भारत के पाकिस्तान पर हमले के बाद लोगों में बेहद खुशी है. लोगों का मानना है कि पाकिस्तान को इस बार पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए. लोगों ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ. लोगों ने कहा कि इ हमले से बेहद खुश है और इस बार लड़ाई आर पार की होनी चाहिए.
एयर स्ट्राइक तो बलिया में मना जश्न
मनोज चतुर्वेदी/बलिया:पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एअर स्ट्राइक किया। पाकिस्तान पर भारत के हमले की खबर आते ही बलिया में लोग खुशी से झूम उठे. लोगों ने भारत का तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए. लोगों का कहना है कि जिस तरह पाक समर्थित आतंकवादियों ने 26 महिलाओं के सिंदूर को उजाडा था भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को वह जख्म दिया है जिससे पूरा पाकिस्तान त्राहिमाम कर रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि भारत को 9 नहीं बल्कि पाकिस्तान के 90 ठिकानों पर हमला करना चाहिए क्योंकि हर भारतीय का दिल मांगे मोर.
क्या बोल रहे काशी के लोग....
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा आज देर रात पाकिस्तान को दिए जा रहे मुंहतोड़ जवाब पर काशी के लोगों का कहना है कि यह तो अभी शुरुआत है. अब जरूरत है पाकिस्तान के आर्मी के खात्मा करने की है. देश की बात है तो हर बच्चा तक खड़ा हो जाएगा.
प्रयागराज में जश्न
पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर हमले के बाद संगम नगरी में जश्न का माहौल है. मठ और मंदिरों में साधु संतों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. तिरंगा लेकर संतों और वेदपाठी छात्रों ने मनाया जश्न.