UP News Highlights: सीएम योगी ने दी गोरखवासियों को सौगात, किया कल्याण मंडपम का लोकार्पण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2789024

UP News Highlights: सीएम योगी ने दी गोरखवासियों को सौगात, किया कल्याण मंडपम का लोकार्पण

Uttar Pradesh News Highlights: सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां वह कई अहम कार्यक्रमों में शामिल हुए. राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों का भी फीडबैक लेंगे. पढ़िए पल-पल का अपडेट...

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 6 June 2025 Highlights: सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. वह कई अहम कार्यक्रमों में शामिल हुए. सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कर आम लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए. वहीं, आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे बुधवार तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाला दीपक वर्मा को मवैया के पास पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया. उधर, यूपी में फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. राज्य के पूर्वी हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, खासतौर पर पूर्वांचल, गोरखपुर, बलिया, देवरिया, सिद्धार्थनगर और आसपास के जिलों में.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

06 June 2025
19:28 PM
17:07 PM

UP News Liveफतेहपुर में बकरीद से पहले पुलिस ने गौ तस्कर को ठोका
फतेहपुर में बकरीद से एक दिन पहले पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से फायरिंग में गौ-तस्कर शैफ उर्फ अन्जान के पैर में गोली लग गई. गौ तस्कर से गोकसी के औजार भी बरामद हुए हैं. हुसेनगंज थाना लिस और इंटेलिजेंस टीम ने एक अभियुक्त की निशानदेही पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. 

17:02 PM

UP News:  हरदोई में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
हरदोई - जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर खखरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता ने पति सहित तीनों लोगों पर मारकर लटकाने का आरोप लगाया है.

17:00 PM

UP News:  कानपुर 5 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर।पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच शातिर को गिरफ्तार किया हैं।आरोपियों के पास से 27 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है पकड़े गए आरोपियों में निरंजन ,प्रवेंद्र,धीरेंद्र,नरेंद्र और रवि प्रकाश शामिल है । आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया वो उड़ीसा से बड़ी मात्रा में गांजा लाते थे और कानपुर ,महोबा सहित आसपास के जिलों में फुटकर में बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाते थे।पकड़े गए पाँचो आरोपी अलग- अलग बैग में गांजा बेचने जाने की फिराक में थे तभी उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

13:18 PM

Saharanpur News Live: ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: सहारनपुर को 7 जोन, 100 सेक्टर में बांटा गया
सहारनपुर में ईद-उल-अजहा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. लगातार पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और ड्रोन कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी.

13:03 PM

Kanpur News Live: डंपर और कार की भीषण टक्कर
कानपुर ब्रेकिंग_डंपर और कार की भीषण टक्कर कार के उड़े पर परख्च्चे,कार में फंसा परिवार स्थानीय लोगों ने पिता पुत्र को बाहर निकाल भेजा अस्पताल महिला कार में फसी, निकलने में जुटे स्थानीय लोग और पुलिस ओवरटेक के चलते हुआ हादसा घाटमपुर कस्बे के हमीरपुर रोड का मामला.

12:34 PM

UP News Live: पीलीभीत में पुजारी ने लगाई मदद की गुहार 
विशेष समुदाय से बताया जान का खतरा 
ब्रह्मादेव स्थल पर लगाया कब्जे का आरोप 

12:24 PM

UP News Live: गोरखपुरवासियों को CM योगी की सौगात 
'कल्याण मंडपम' का करेंगे लोकार्पण 
4.52 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 

12:01 PM

UP News Live: प्रवीण पांडेय/कानपुर: कानपुर में बकरा बाजार सज गया है. बकरा बाजार हलीम कॉलेज चमनगंज, जाजमऊ और बाकरगंज में लगा है. इस बार छह लाख छोटे-बड़े जानवरों का कारोबार होने का अनुमान है. बाजारों में 10 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक के बकरे, 20 हजार से लेकर साढ़े पांच लाख रुपये तक के पड़वे (भैंसा) बिक रहे हैं. जाजमऊ बाजार में साढ़े पांच लाख रुपये का पड़वा और 2 लाख 85 हजार का का दुंबा बिका. यह दुंबा एसी में रहता है और ड्राईफ्रूट्स खाता है.

 

11:42 AM

UP News Live: बिजनौर मे कुत्तो के हमले मे गयी मासूम बच्ची की जान
कुत्तों के हमले में बच्ची की हुई दर्दनाक मौत
बच्ची की मौत से परिजनों में मचा को कोहराम
कुत्तों के हमले से स्थानीय लोगों में बनी दहशत
अफजलगढ़ की फैजी कालानी का मामला

11:40 AM

UP News Live: बदायूं से बड़ी खबर 
मुठभेड़ में एक बदमाश घायल 
बदमाश का साथी फरार, कॉम्बिंग जारी 

 

11:33 AM

Agra News: आगरा/कपिल अग्रवाल:  ताजनगरी आगरा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सूचना के आधार पर सट्टा खेल रही दो युवतियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को भदौरिया क्षेत्र में एक बंद मकान के अंदर सट्टा चल रहा ऐसी जानकारी मिली थी. सूचना के बाद अड्डे पर छापा मारकर  गिरफ्तारी की गई. पुलिस को देखते ही सटोरी भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया. पुलिस जांच में जुट गई है.

11:06 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ में फिर शुरू एक्स वॉर 
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पोस्ट 
केशव प्रसाद ने किया पाकिस्तान का जिक्र 
कांग्रेस का दूसरा देशद्रोह !- Deputy CM 
'पाक ने कब्जाया कश्मीर का एक हिस्सा' 

10:53 AM

UP News Live: गोंडा में पुलिस विभाग ने संभाली जिम्मेदारी
धूमधाम से युवती की शादी 
पुलिस अधिकारियों ने उठाया खर्च 
युवती के भाई की कर दी गई थी हत्या 

 

10:48 AM

UP News Live: वाराणसी में बकरीद से पहले पूरे जिले में हाई अलर्ट
बनारस में बकरीद से पहले जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट है. ज्ञानवापी में नमाज़ी  इकठ्ठा होंगे. सभी थाने अलर्ट मोड पर हैं.आज ज्ञानवापी में जुमे की नमाज  पढ़ी जाएगी. काशी विश्वनाथ मंदिर के पास हजारों नमाजी इकट्ठा होंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.  लोकल इंटेलिजेंस व आईबी पूरी तरह अलर्ट है.

 

10:43 AM

बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़, वेयर हाउस चोरी का आरोपी पैर में गोली लगने से घायल
बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वेयर हाउस चोरी के मामले में वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. स्वाट और थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम को 5 जून की रात मुखबिर से माती पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली. पुलिस ने जब संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी। घायल आरोपी की पहचान सैज हुसैन उर्फ फैय्याज हुसैन के रूप में हुई। वह बहराइच का रहने वाला है और वर्तमान में लखनऊ के गोमती नगर में रह रहा था. आरोपी से 20 हजार रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जांच में पता चला कि सैज हुसैन ने अपने साथियों के साथ 2 मई को टिकरिया गांव स्थित वेयर हाउस से कॉपर की छड़ें और इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराया था. इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों - विशाल कुमार रावत, संजीत साहनी उर्फ पहाड़ी और मोहित रावत को 4 जून को गिरफ्तार किया जा चुका है. घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

 

10:10 AM

Uttar Pradesh News Live: हार जीत की बाजी लगा रहे जुआरियों पर पुलिस का छापा
आगरा- पुलिस ने छापा मार सट्टा खेल रही दो युवतियां सहित दस लोगों को किया अरेस्ट, पुलिस को एक बंद कोठी में सट्टे के कारोबार की मिली थी सूचना, सूचना पर पुलिस ने की छापेमार कार्यवाही,मचा हड़कंप, पुलिस के पहुंचते ही युवक युवतियां भागने लगी पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने मौकेंस 80 हजार रुपए कैश,8 मोबाइल,किए बरामद, आगरा थाना जगदीशपुरा पुलिस ने सट्टे के कारोबार पर की छापेमारी

10:00 AM

Uttar Pradesh News Live: दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
बरेली-5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, आरोपी अकील अहमद के दोनों पैर में लगी गोली, मुठभेड़ में कांस्टेबल रोहित भी हुआ घायल, गुरुवार को चीज दिलाने की लालच देकर बच्ची से किया था दुष्कर्म, आरोपी अकील अहमद के पास अवैध तमंचा 315 बोर बरामद, कई जिंदा कारतूस भी मिले, देवरनिया थाना क्षेत्र के रोहिली मोड़ पर हुई मुठभेड़

09:45 AM

Uttar Pradesh News Live: अलीगढ़ में महिला के साथ ठगी
देहली गेट थाना क्षेत्र के नगला मसानी इलाके में एक गरीब दलित महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ कथित तांत्रिक द्वारा छेड़छाड़ और धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले टोने-टोटके के नाम पर घर में प्रवेश किया और फिर सोना बनाने का झांसा देकर न केवल परिवार से ₹30,000 ठग लिए, बल्कि महिला और उसकी बेटी से अश्लील हरकतें भी कीं.

09:36 AM

Uttar Pradesh News Live:बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़
बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वेयर हाउस चोरी के मामले में वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. स्वाट और थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम को 5 जून की रात मुखबिर से माती पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली. पुलिस ने जब संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी. घायल आरोपी की पहचान सैज हुसैन उर्फ फैय्याज हुसैन के रूप में हुई. वह बहराइच का रहने वाला है और वर्तमान में लखनऊ के गोमती नगर में रह रहा था.

09:20 AM

Uttar Pradesh News Live:डीएम ने नदी सफाई का लिया जिम्मा
सीतापुर में सरायन नदी की साफ सफाई का जिम्मा डीएम अभिषेक आनंद ने उठाया है. जल्द ही सरायन नदी में गिरने वाले नालों को बंद करने का दिया निर्देश और नदी के किनारे से अतिक्रमण हटाने की नगरपालिका प्रशासन को डीएम ने तत्काल दिया निर्देश. नदी को स्वच्छ बनाने के लिए डीएम कराएंगे. श्रमदान डीएम अभिषेक आनंद ने जी मीडिया से नदी की साफ सफाई को लेकर खास बातचीत की.

09:00 AM

Uttar Pradesh News Live:ट्रैफिक नियमों की जमकर उड़ाई धज्जियां
एटा में ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक ऑटो 12 से ज्यादा सवारियों को ले जाते कैमरे में कैद हुआ है. ऑटो चालक की लापरवाही से सवारी जान जोखिम में डाल कर लटक कर यात्री सफर करते दिखे. वायरल वीडियो थाना मिरहची क्षेत्र के सिरसाटिप्पू स्थित कासगंज रोड का बताया जा रहा है.

08:49 AM

Uttar Pradesh News Live: CM योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन कार्यक्रम 
सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं 
बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ जुटी
सीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश 

08:30 AM

Uttar Pradesh News Live: हाथरस में बस बनी आग का गोला
हाथरस में एक बार फिर सवारियों से भरी बस में आग लग गयी. सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव मिढावली के पास दिल्ली से बिहार के अरनिया जा रही डबल डेकर बस में आग लग गई. इससे वहां अफरा तफरी मच गई. कई यात्रियों ने चलती बस से कूदकर अपनी जान बचाई. चालक ने तुरंत बस रोक दी. सूचना मिलते ही सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं. फायर स्टेशन कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में किसी यात्री को जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, बस को काफी नुकसान पहुंचा है. घटना के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय तक यातायात बाधित रहा. इसकी वजह से लोग काफी परेशान रहे.

08:15 AM

Uttar Pradesh News Live: महिला थाने के सामने फांसी लगाने की कोशिश 
ललितपुर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी के मायके से वापस नही लौटने से नाराज होकर महिला थाने के सामने लगे एक पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास किया. जिसको देखकर मौके से गुजर रही फायर बिग्रेड की टीम ने आनन फानन में उसे फांसी लगाने से बचाकर पेड़ से सकुशल उतार लिया. जिसके बाद उसे सदर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

08:00 AM

Uttar Pradesh News Live: योगी फोर्स का प्रहार..5 गिरफ्तार 

07:55 AM

Uttar Pradesh News Live: बकरीद को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट
संवेदनशील शहरों में फ्लैग मार्च 
आज जुमे की जमाज़ पर भी चौकसी 
कुर्बानी को लेकर शहर-शहर कड़े इंतज़ाम

07:40 AM

Uttar Pradesh News Live: शातिर नईम उर्फ चिकना से पुलिस की मुठभेड़
बुलंदशहर: गाड़ियों से ACM चोरी करने वाले शातिर नईम उर्फ चिकना से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ आरोपी नईम उर्फ चिकना, बीते दिनों सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में ट्रकों से हुए ACM चोरी की घटना में वांछित था नईम, अस्पताल में भर्ती कराया गया आरोपी, तमंचा, ज़िन्दा-खोखा कारतूस व बाइक बरामद, बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम के जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार हुआ शातिर

07:30 AM

Uttar Pradesh News Live: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़
बदायूं- चेकिंग के दौरान पुलिस की गोगाजी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जिससे वह घायल हो गया बदमाश का दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है पकड़े गए. बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. पकड़े गए बदमाश से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. आरोपी बदमाश पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. मोटिवेट बिनावर थाना क्षेत्र में हुई.

07:15 AM

Uttar Pradesh News Live: मेंथा प्लांट हादसे मे गायब मजदूर की अस्थियां
बदायूं- पन्द्रह दिन बाद मैंथा फैक्ट्री के मलबे में मिली हड्डिया व जला हुआ मोबाइल, फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड के 15वे दिन मलबे के नीचे पिघला हुआ लोहा व हड्डीनुमा अवशेष मिले, मौके पर मौजूद फोरेन्सिक टीम ने मोबाइल व अवशेष लिए कब्जे में, फैक्ट्री में हुए अग्निकांड के बाद से लापता मजदूर मुनेंद्र के परिजनों किया दावा अवशेष मुनेंद्र के, 15 दिन पहले बदायूं जनपद के उप नगर उझानी के कूड़ानरसिंहपुर में हुआ था भीषण अग्निकांड, भीषण अग्निकांड में हुआ था लगभग 100 करोड़ का नुकसान, संभल, कासगंज, बरेली ,मुरादाबाद सहित स्थानीय फायर फाइटर की टीम ने 36 घण्टे में पाया था आग पर काबू

07:03 AM

Uttar Pradesh News Live: बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट
प्रसाशन ने जारी की गाइडलाइन
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

06:45 AM

Uttar Pradesh News Live: सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान
सोनभद्र- जिले में नहीं रुक रहा है तेज रफ्तार के कारण मौत का सिलसिला, बेलोरो और बाइक की आमने सामने की जबरजस्त टक्कर, टक्कर में बाईक सवार दो लोगो की मौत, एक की हालत गंभीर, PHC चतरा में प्राथमिक उपचार के बाद घायल जिला अस्पताल रेफर, घायल की हालत बताई जा रही है बेहद गंभीर, एक बाईक पर सवार होकर तीनो युवक रायपुर से जा रहे थे रॉबर्ट्सगंज अपने घर, मृतकों की पहचान 22 वर्षीय जहांगीर और 28 वर्षीय रोजन के रूप में हुई, पन्नूगंज थाना क्षेत्र के खड़ुई गांव के समीप गुरुवार की देर शाम हुई घटना

06:32 AM

Uttar Pradesh News Live: लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की मांग 
पुलिस से की सघन तलाशी की मांग 
बकरीद गोवंश की कुर्बानी को लेकर जताई चिंता

06:20 AM

Uttar Pradesh News Live: यूपी में बदला मौसम का मिजाज 
यूपी में फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. राज्य के पूर्वी हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, खासतौर पर पूर्वांचल, गोरखपुर, बलिया, देवरिया, सिद्धार्थनगर और आसपास के जिलों में.

06:10 AM

Uttar Pradesh News Live: बच्ची से दुष्कर्म करने वाले का एनकाउंटर
आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे बुधवार तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाला दीपक वर्मा को मवैया के पास पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया. 

05:57 AM

Uttar Pradesh News Live: सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. वह कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कर आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश देंगे. 

03:30 AM

UP News:  हरदोई में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया मारकर लटकाने का आरोप
हरदोई - जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर खखरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता ने पति सहित तीनों लोगों पर मारकर लटकाने का आरोप लगाया है.

02:00 AM

UP News:  बकरा ईद को लेकर आगरा पुलिस एलर्ट
शहर से लेकर देहात तक अलर्ट मोड पर रहेगा पुलिस फोर्स. खुले में नमाज पढ़ने, नई परम्परा शुरू करने पर रहेगा प्रतिबंध. प्रतिबंधित पशु कटान पर भी रहे प्रतिबंध, सूचना पर होगी कार्रवाई. सेक्टर स्कीम शहर से लेकर देहात तक में की गई लागू. जिले में 17 सेक्टर, तीन सुपर जॉन बनाए गए.अफवाह फैलाने वाले या हुड़दंड मचाने वालों पर होगी कार्रवाई.

Trending news

;