Changur Baba Case Update: यूपी एटीएस की गिरफ्त में आया छांगुर बाबा उर्फ जलाउद्दीन अब अवैध धर्मातरण रैकेट का मास्टरमाइंड निकला है. बाबा के रहस्यमयी बंगले और पुराने गांव के घर से जो खुलासे हुए हैं, उन्होंने पुलिस को भी चौंका दिया है.
Trending Photos
Changur Baba Case Update: उत्तर प्रदेश में धर्म और आस्था के नाम पर खेला जा रहा एक बड़ा फरेब अब बेनकाब हो चुका है. जो बाबा कभी चमत्कारी तांत्रिक कहलाता था, वही अब एक संगठित धर्मातरण रैकेट का मास्टरमाइंड निकला है. जी हां, बात हो रही है छांगुर बाबा उर्फ जलाउद्दीन की, जिसे यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट के बाद पुलिस की छापेमारी
ज़ी मीडिया पर चली खबर के बाद बलरामपुर पुलिस हरकत में आई और बाबा के पुराने गांव रेहड़ीमाफी में स्थित घर और लखनऊ के बंगले पर छापेमारी की. बाबा की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है, बेटा जेल में है और बाकी परिवार फरार बताया जा रहा है.
पुराने घर से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
रेहड़ीमाफी स्थित बाबा के जर्जर घर से यौन शक्ति वर्धक दवाएं, मसाज पार्लर में इस्तेमाल होने वाला तेल और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं. बताया जाता है कि यहीं से बाबा ने नागों से जुड़ा तंत्र-मंत्र का खेल शुरू किया था.
बंगले से मिला विलासिता का भंडार
लखनऊ स्थित बाबा के महलनुमा ठिकाने से ATS ने शक्ति वर्धक दवाएं, विदेशी तेल, महंगे कॉस्मेटिक्स, डबल एक्सेल कॉक नामक दवा और हाईटेक सीसीटीवी कैमरे बरामद किए. यही नहीं, सीसीटीवी का कंट्रोल रूम बाबा के ही बेडरूम में था, जिससे वह हर गतिविधि पर नजर रखता था.
‘आशिया बुटीक’ की फर्जी बिल बुक भी बरामद
तलाशी में आशिया बुटीक नाम से बिल काटने वाली एक बिल बुक भी मिली है. ज़ी न्यूज़ द्वारा जांच करने पर पाया गया कि उस बुटीक का फोन नंबर बंद कर दिया गया है, जिससे फर्जीवाड़े की आशंका और गहरा गई है.
एटीएस के बड़े खुलासे
ATS के सूत्रों के मुताबिक, बाबा अब तक सैकड़ों लोगों का लालच और भय दिखाकर जबरन धर्मातरण करा चुका है. उसकी गिरफ्तारी को एटीएस ने बड़ी सफलता बताया है. संदेह है कि यह नेटवर्क उत्तर प्रदेश के बाहर भी फैला हुआ हो सकता है.
और पढ़ें:
कौन है नीतू उर्फ नसरीन? छांगुर बाबा के साथ मिलकर चला रही थी धर्मांतरण का रैकेट
धर्मांतरण का मास्टरमाउंड छांगुर बाबा गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी