UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 27 फरवरी से प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. हालांकि, मौसम सुहाना बना हुआ है. पढ़िए मौसम का हाल
Trending Photos
UP Weather Today: यूपी में मौसम फिर करवट लेने वाला है. दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंड में पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम थोड़ा और ठंडा हो सकता है. 27 फरवरी से प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इसका सिलसिला अगले दो दिनों तक चल सकता है. साथ ही मौसम विभाग ने कोहरा छा सकता है. हालांकि, 2 मार्च से प्रदेश का मौसम दोबारा साफ हो जाएगा. कड़ाके की ठंड का सिलसिला पूरी तरह से थम गया है.
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 25 फरवरी को मौसम साफ रहने वाला है. ऐसे ही 26 फरवरी को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाने की उम्मीद है.
27 फरवरी से प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदलने वाली है. 27 तारीख को पश्चिमी यूपी में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है.
कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
इतना ही नहीं, ऐसे ही 28 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी कहीं-कहीं बारिश होने वाली है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 1 मार्च को भी यूपी के दोनों हिस्सों में बारिश और बौछारें पड़ने वाली है. ऐसे ही बारिश के साथ-साथ कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है. 2 मार्च को प्रदेश का मौसम फिर से साफ हो जाएगा. अब अगर तापमान की बात करें तो प्रदेश में कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ से नीचे गिर गई है. वहीं नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 9.8℃ रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान