Who is Rashid: कौन है छांगुर बाबा के लव जिहाद का बिग्रेड कमांडर? हर धर्मांतरण पर मिलती थी तगड़ी रकम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2845120

Who is Rashid: कौन है छांगुर बाबा के लव जिहाद का बिग्रेड कमांडर? हर धर्मांतरण पर मिलती थी तगड़ी रकम

Chhangur Baba News: यूपी में हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका जबरन धर्मांतरण कराने के मामले में एक और अहम गिरफ्तारी रशीद की है. ये बाबा के लिए गाजी था. रशीद पहले भी धर्मांतरण के मामले में पकड़ा जा चुका है. वह मास्टरमाइंड छांगुर के इशारे पर काम करता. जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से सक्रिय हो गया था. 

Chhangur Baba News
Chhangur Baba News

प्रीति/तुषार/Changur gang member: लखनऊ एटीएस ने हिंदू युवतियों के अवैध धर्मांतरण मामले में जलालुद्दीन के साथी रशीद शाह को यूपी के बलरामपुर से गिरफ्तार किया है.  रशीद पहले भी धर्मांतरण के मामले में पकड़ा जा चुका है. वह मास्टरमाइंड छांगुर के इशारे पर काम करता.जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से सक्रिय हो गया था.  वह धर्मांतरण रैकेट में बिचौलिए का काम कर रहा था.  ईडी ने छांगुर से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की.

छांगुर का ग़ाज़ी था रशीद
छांगुर राशिद को ग़ाज़ी कहकर बुलाता था. राशिद लव जिहाद बिग्रेड का कमांडर भी था. वह धर्मांतरण के लिए ग़ाज़ी का काम कर रहा था. अवैध धर्मांतरण के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.3 साल पहले आजमगढ़ में अवैध धर्मांतरण के लिए गिरफ्तारी  हुई थी. राशिद का काम आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को धर्मांतरण नेटवर्क से जोड़ना था. लव जिहाद के जरिये हिन्दू लड़कियों को फँसाने के लिए राशिद ही लव जिहाद ब्रिग्रेड को छांगुर के कहने पर ऑपरेट करता था.

प्रत्येक व्यक्ति का धर्मांतरण कराने के लिए राशिद को 50 हज़ार से 1 लाख रुपये  मिलते थे. लव जिहाद ब्रिग्रेड के जरिये लड़कियों का धर्मान्तरण करवाने पर  3 से 5 लाख रुपये मिलते थे. रशीद बलरामपुर और आसपास के जिलों में धर्मांतरण नेटवर्क को मजबूत कर रहा था. राशिद छांगुर के कहने पर नेपाल सीमा से सटे 46 गांवों में युवाओं को धर्मांतरण के जाल में फंसा रहा था.राशिद से पूछताछ में विदेशी फंडिंग और लेनदेन के बारे में अहम जानकारियां मिलने की संभावना है.

राशिद मुस्लिम युवाओं को भटकाने के लिए उनसे काफिरों को जीतकर उन्‍हें मुस्लिम बनाने की बात कहता था. जलसों के जरिए वह युवाओं की थाह लेता और जिहाद की ओर झुकाव रखने वालों को आर्थिक मदद देने की योजना बनाता था. सूत्रों के अनुसार इस नेटवर्क को मजबूत करने के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग की तैयारी थी.छांगुर के कहने पर राशिद धर्म परिवर्तन कराने के लिए पहले कलमा पढ़वाता था और फिर प्रतिबंधित पशु का मांस खिलाता था, इससे वह संतुष्ट होना चाहता था कि हिंदू धर्म से मोहभंग हुआ या नहीं. इसकी पूरी वीडियो बनाता था औऱ उस वीडियो को वो छांगुर को भेजता था. छांगुर उस वीडियो को इस्लामिक देशों की उन संस्थाओं को भेजता था, जो धर्मांतरण के लिए फंड देती थीं.

Changur gang member: ATS की गिरफ्त में 'छागुर गैंग' का अहम सदस्य रशीद शाह, छांगुर गैंग में ये पांचवीं गिरफ़्तारी

Trending news

;