Jaunpur News: न भैंस मिली न ट्रैक्टर, उल्टे जेब हो गई खाली, जौनपुर में ऑनलाइन ठगी का चौंकाने वाला मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2852914

Jaunpur News: न भैंस मिली न ट्रैक्टर, उल्टे जेब हो गई खाली, जौनपुर में ऑनलाइन ठगी का चौंकाने वाला मामला

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. सरायख्वाजा थाना पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

अजीत सिंह/जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले में सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. सरायख्वाजा थाना पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें गैंग का मास्टरमाइंड जितेंद्र यादव भी शामिल है, जो बीटेक कर चुका है और जिस पर पहले से गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था. उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

इस तरह करते थे ठगी
गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और फर्जी ऐप्स पर ट्रैक्टर और भैंस जैसे सामान के विज्ञापन डालते थे. फिर ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें सुनसान जगह बुलाते और पैसे ऐंठ लेते थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 4,200 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है.

कुछ प्रमुख मामले
21 जून:
कौशांबी निवासी सचिन मिश्रा ने जैक्सन ऐप पर ट्रैक्टर का विज्ञापन देखकर संपर्क किया. जब वह ट्रैक्टर देखने जौनपुर आया, तो गिरोह के सदस्यों ने एक लाख रुपये वसूलने के बाद फरार हो गए.

19 जुलाई: प्रयागराज निवासी विनोद पांडे ने बफैलो ऐप पर भैंस खरीदने के प्रयास में संपर्क किया. आरोपियों ने दो लाख रुपये की मांग की और एक लाख रुपये QR कोड से भेजने का दबाव बनाया. पैसे न भेजने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

पुलिस की कार्रवाई
गिरोह के खिलाफ पहले से विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है. एसपी ने पुलिस टीम को सफलता पर सराहना दी है और जल्द ही अन्य पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें - Jaunpur News: कागजों में बनी सड़क,जमीन पर गड्ढों-कीचड़ का अंबार, सपा विधायक ने उठाए भ्रष्टाचार पर सवाल

 

Trending news

;