यूपी में 2027 विधानसभा चुनाव का टोन सेट, मस्जिद में अखिलेश तो मंदिर में योगी, क्या कहती है हरा और भगवा की पॉलिटिक्स!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2852894

यूपी में 2027 विधानसभा चुनाव का टोन सेट, मस्जिद में अखिलेश तो मंदिर में योगी, क्या कहती है हरा और भगवा की पॉलिटिक्स!

UP Politics: यूपी की राजनीति में धार्मिक रंग गहराता जा रहा है.  अखिलेश की मस्जिद में सांसदों संग तस्वीर पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं, वहीं योगी सरकार कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर रही है. 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी हिंदुत्व और विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जबकि सपा गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा दे रही है.

UP Politics
UP Politics

विशाल सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश को देश के सबसे बड़े सियासी सूबे के तौर पर देखा जाता है. यहां किसी राजनेता का छोटा सा कदम भी सियासी सुर्खियां बटोर लेता है और उस पर भी बात जब धार्मिक और जातिगत मुद्दे की हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है. अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के सांसदों की मस्जिद के अंदर से तस्वीर पर सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ योगी सरकार में कांवड़ियों पर पुष्प बरसाया जा रहा है तो दूसरी तरफ मस्जिद में सियासी तकरीर की बात है.  ऐसे में ये माना जा रहा है कि यूपी में 2027 विधानसभा चुनाव का टोन सेट हो चुका है. 

यूपी में  किसी राजनेता का छोटा सा कदम भी सियासी सुर्खियां बटोर लेता है. और उस पर भी बात जब धार्मिक और जातिगत मुद्दे की हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है. कांवड़ यात्रा की भक्ति और जगदीप धनखड़ की तरफ से उपराष्ट्रपति का पद छोड़े जाने की खबरों के बीच अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के सांसदों की मस्जिद के अंदर से तस्वीर पर सियासत शुरू हो गई है.

सीएम योगी आदित्यनाथ की राजनीति हिंदुत्व केंदित
भाजपा और खासतौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ की राजनीति हिंदुत्व केंदित ही रही है. योगी खुद अपने फैसलों से यह संदेश देते ही रहते हैं. सावन के महीने में कांवड़ यात्रियों के सम्मान से लेकर ढाबों पर नाम बदलने तक में वह अपनी सियासी झलक दिखाते रहते हैं. यह भी स्पष्ट हो गया है कि 2027 में होने वाले चुनाव में वह अपनी इस शैली से टस से मस नहीं होंगे.

कहीं अखिलेश जी अप्रत्यक्ष जिहाद तो नहीं चला रहे-बीजेपी प्रवक्ता
अखिलेश यादव और सपा के नेता मस्जिद के अंदर बैठे होने की बात को तूल दिए जाने के मसले को भी सियासत से जोड़ रहे हैं. खुद अखिलेश फ्रंटफुट पर आकर खेल रहे हैं और इसे सर्वधर्म समभाव जैसा करार दे रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता एस एन सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति अपने धर्म के हिसाब से कर्म करता है. कोई भी धर्म चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. सपा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कहीं अखिलेश जी अप्रत्यक्ष जिहाद तो नहीं चला रहे.

मस्जिद पर ही बात क्यों-सपा प्रवक्ता
फकरुल हसन सपा प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान के अनुसार चलती है और सभी धर्मों का सम्मान करती है. अगर अखिलेश मस्जिद गए तो इसमें बीजेपी को क्या दिक्कत है. बीजेपी किसी बात पर चर्चा नहीं करना चाहती है वह बस मस्जिद पर बात करती है. सियासत की तस्वीर पर जंग से साफ है कि भाजपा हिंदुत्व और विकास की राजनीति पर आगे बढ़ेगी. वहीं सपा मुस्लिम मुद्दों को फ्रंटफुट पर खेलते हुए गंगा-जमुनी तहजीब की बात मजबूती से रखेगी.

Trending news

;