भाजपा आज जो कर रही वो पूरे देश को भुगतना पड़ेगा... वक्फ पर महबूबा का बड़ा हमला
Advertisement
trendingNow12703140

भाजपा आज जो कर रही वो पूरे देश को भुगतना पड़ेगा... वक्फ पर महबूबा का बड़ा हमला

लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधित बिल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा देश को बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सत्ता से जाएगी तब तक देश बर्बाद हो चुका होगा. 

भाजपा आज जो कर रही वो पूरे देश को भुगतना पड़ेगा... वक्फ पर महबूबा का बड़ा हमला

Mehbooba Mufti on Waqf Bill: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले एक दशक से भारत में मुसलमानों को मस्जिदों को ध्वस्त करने, लिंचिंग की घटनाओं और कब्रिस्तानों पर अतिक्रमण समेत बढ़ते उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है.

मुफ्ती ने कहा,'मुसलमानों के खिलाफ भाजपा ने पिछले 10 सालों से जो कार्रवाई शुरू की है यह उसी का हिस्सा है. अब वे वक्फ संशोधन बिल लाकर हमारी संपत्तियों पर कब्जा करना चाहते हैं. हमारा देश पूरी दुनिया में भाईचारे के की वजह से, गंगा-जमुनी तहजीब की वजह से जाना जाता था. वे (भाजपा) भूल जाते हैं कि आज भाजपा की सरकार है लेकिन कल यह सरकार नहीं होगी. जब तक वे जाएंगे तब तक पूरा देश बर्बाद हो गया होगा. इस समय जो भाजपा सरकार है वह मुसलमानों के अधिकारों का हनन कर रही है. इसका नतीजा आने वाले समय में पूरे देश को भुगतना पड़ेगा.'

बहुसंख्यकों से भी की अपील

मुफ्ती ने इन कार्रवाइयों के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया और हिंदू बहुसंख्यक से इस तरह के अन्याय के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया. उन्होंने कहा,'यह एक ऐसा देश है जो अपने सभी नागरिकों का है, चाहे उनकी आस्था कुछ भी हो. हमें गांधी के मूल्यों को बनाए रखना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारा देश संविधान द्वारा शासित हो.'

म्यांमार का दिया उदाहरण

सांप्रदायिक कलह की खतरनाक प्रवृत्ति पर प्रकाश डालते हुए, मुफ्ती ने भारत को म्यांमार जैसे देशों की नकल करने की अनुमति न देने की चेतावनी दी, जहां सत्तावाद शासन ने व्यापक उत्पीड़न को जन्म दिया है. उन्होंने मुसलमानों की मौजूदा दुर्दशा और कश्मीरी पंडितों द्वारा झेले गए ऐतिहासिक अन्याय के बीच समानताएं बताते हुए सभी समुदायों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया.

लोगों से एकजुट होने की अपील 

मुफ्ती ने जोर देकर कहा,'भाजपा इस देश को तोड़ रही है. अगर हम अपने देश के ताने-बाने को बचाए रखना चाहते हैं तो भारत के लोगों के लिए एकजुट होना और इन विभाजन कारी चालों का विरोध करना अनिवार्य है.' उन्होंने हिंदुओं से इस बिल के खिलाफ आवाज उठाने और भाजपा को इस देश को विभाजित करने से रोकने की अपील भी की.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;