Zee News ने दिखाई दमदार बढ़त, मार्केट शेयर में 76% का बड़ा उछाल
Advertisement
trendingNow12680119

Zee News ने दिखाई दमदार बढ़त, मार्केट शेयर में 76% का बड़ा उछाल

Zee News Success: ज़ी न्यूज़ ने भारतीय न्यूज़ इंडस्ट्री में अपनी जगह और मजबूत कर ली है. चैनल का मार्केट शेयर 5.4% से बढ़कर 9.5% हो गया है. यह 76% की दमदार बढ़ोतरी है. इस बढ़त से जाहिर है कि चैनल का कंटेंट शहरी और ग्रामीण दोनों दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

Zee News ने दिखाई दमदार बढ़त, मार्केट शेयर में 76% का बड़ा उछाल

Zee News ने भारतीय न्यूज इंडस्ट्री में अपनी जगह और मजबूत कर ली है. चैनल का मार्केट शेयर 5.4% से बढ़कर 9.5% हो गया है. यह 76% की दमदार बढ़ोतरी है. यह आंकड़े BARC (HSM – All 15+ Yrs, 06:00 – 24:00, Week 14'24 और Week 09'25) की रिपोर्ट में दर्ज किए गए हैं. इस बढ़त से जाहिर है कि चैनल का कंटेंट शहरी और ग्रामीण दोनों दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि Zee News अब देश के टॉप चार न्यूज चैनलों में शामिल हो गया है.

प्राइम-टाइम शो ने बढ़ाई ताकत

Zee News की इस सफलता में हमारे प्राइम-टाइम शो का बड़ा योगदान है. शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक का स्लॉट चैनल के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रहा है.

'बात पते की' (7-8 PM) और 'देश हित' (8-9 PM) दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं.

'राजनीति' (6 PM) भी अपनी कैटेगरी में टॉप तीन में शामिल हो गया है.

चैनल ने शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक की खबरों को इस तरह तैयार किया है कि दर्शकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों की पूरी जानकारी मिले.

सटीक और भरोसेमंद खबरों पर फोकस

Zee News सिर्फ दर्शकों की संख्या बढ़ाने में नहीं बल्कि जिम्मेदार पत्रकारिता में भी आगे है. चैनल ने पारंपरिक न्यूज स्टाइल को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ा है ताकि दर्शकों को बेहतर अनुभव मिले. डिजिटल रिपोर्टिंग और डेटा एनालिसिस के जरिए Zee News खबरों को ज्यादा असरदार बना रहा है. चैनल की प्राथमिकता सटीक और निष्पक्ष पत्रकारिता पर है जिससे लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है.

भारतीय पत्रकारिता में नए कीर्तिमान

Zee News की यह बढ़त दिखाती है कि चैनल भारतीय न्यूज इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित कर रहा है. सत्य और सटीक जानकारी देने की प्रतिबद्धता के साथ चैनल अपनी अलग पहचान बना चुका है. तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के साथ Zee News आगे बढ़ रहा है और दर्शकों का पसंदीदा चैनल बनता जा रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;