Health Tips: रोज सुबह खाली पेट पीना शुरू कर दें इस पत्ते का पानी, डायबिटीज होगी कंट्रोल; कील-मुहांसे कर देंगे 'बाय-बाय'
Advertisement
trendingNow12667040

Health Tips: रोज सुबह खाली पेट पीना शुरू कर दें इस पत्ते का पानी, डायबिटीज होगी कंट्रोल; कील-मुहांसे कर देंगे 'बाय-बाय'

Health Tips in Hindi: क्या चेहरे पर निकलने वाले दाग-मुहांसों से परेशान हैं? डायबिटीज काबू में नहीं आ रही है तो आप आयुर्वेदिक उपाय कर लें. रोज सुबह एक खास पत्ते का पानी पीने से आप कुछ ही दिनों में अपनी सेहत में सुधार देखेंगे. 

Health Tips: रोज सुबह खाली पेट पीना शुरू कर दें इस पत्ते का पानी, डायबिटीज होगी कंट्रोल; कील-मुहांसे कर देंगे 'बाय-बाय'

Benefits of Neem Leaves: आयुर्वेद में नीम को औषधीय गुणों की खान माना गया है. सुबह खाली पेट नीम के पत्तों का पानी पीने से बैक्टीरियल बीमारियों से राहत मिलती है. साथ ही पाचन क्षमता भी मजबूत होती है. इसके बीजों में एक ऐसा यौगिक होता है, जो त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचाने वाले परजीवियों को खत्म कर देता है. नीम के इस्तेमाल से इम्यूनिटी बढ़ाने और स्किन-लीवर को दुरुस्त रखने में बहुत मदद मिलती है. यह बॉडी को डिटॉक्स रखने में भी अहम भूमिका निभाता है. आज हम नीम के 5 बड़े फायदों से आपको अवगत करवाने जा रहे हैं. 

ब्लड शुगर कंट्रोल 

आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक, डायबिटीज के रोगियों के लिए नीम के पत्तों का पानी किसी रामबाण से कम नहीं हैं. असल में इसके पत्तों में  हाइपोग्लाइसेमिक के गुण पाए जाते हैं. जो ब्लड शुगर को काबू में रखने में मदद करते हैं. इससे इंसुलिन उत्पादन बढ़ाने में भी मदद मिलती है, जिससे इस बीमारी से राहत मिलती है. 
 
घटती है पेट की चर्बी 

रोजाना सुबह उठकर नीम के पत्तों का पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म लेवल तेज होता है. जिससे कैलोरी जल्दी जलती है और पेट में चर्बी बढ़नी रुक जाती है. इससे मोटापा नहीं बढ़ पाता और इंसान फिट रहता है. दूसरी बात नीम का पानी पीने से ओवरईटिंग नहीं होती, जिससे तोंद नहीं निकल पाती. 

त्वचा पर आ जाएगी चमक 

नीम के पत्ते एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होते हैं. इसके पत्तों का पानी पीने से सेहत अच्छी रहने के साथ ही त्वचा को भी काफी फायदा होता है. इसके इस्तेमाल से खून में होने वाली अशुद्धियां दूर होती हैं. साथ ही चेहरे पर होने वाले दाग-मुहांसे और स्किन एलर्जी से राहत मिलती है. रोजाना इसका पानी पीने से चेहरे पर प्राकृतिक चमक आ जाती है. 

शरीर को कर देगा डिटॉक्स!

प्रतिदिन सुबह नीम का पानी पीने से हमारी बॉडी डिटॉक्स हो जाती है. इसके सेवन से शरीर में पनपने वाले विषाक्त पदार्थ नित्य क्रिया और यूरिन के जरिए बाहर निकल जाते हैं. जिससे लीवर को भोजन पचाने में दिक्कत नहीं होती. इसके इस्तेमाल से हमारा पाचन सिस्टम दुरूस्त तरीके से काम करता है. साथ ही हमारा खून भी साफ हो जाता है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news

;