पाना चाहते हैं आलिया भट्ट जैसी ग्लोइंग स्किन? आज ही नोट कर लें दमकती त्वचा का सीक्रेट स्किन केयर रूटीन!
Advertisement
trendingNow12866499

पाना चाहते हैं आलिया भट्ट जैसी ग्लोइंग स्किन? आज ही नोट कर लें दमकती त्वचा का सीक्रेट स्किन केयर रूटीन!

Alia Bhatt Skin Care Routine:  आलिया भट्ट अपने स्किन केयर का काफी ज्यादा ध्यान रखती हैं अगर आप उनकी तरह ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो कुछ सीक्रेट स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकते हैं.

 

पाना चाहते हैं आलिया भट्ट जैसी ग्लोइंग स्किन? आज ही नोट कर लें दमकती त्वचा का सीक्रेट स्किन केयर रूटीन!

Alia Bhatt Skin Care Routine:  आलिया भट्ट बेहद ही खूबसूरत और टैलेंटेड कलाकार में से एक हैं. 32 साल की उम्र में भी उनकी स्किन काफी ज्यादा ग्लोइंग रहती है. उनकी खूबसूरती देखकर उम्र का पता लगा पाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है. अगर आप भी आलिया भट्ट की तरह ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ सीक्रेट स्किन केयर रूटीन अपनाना चाहिए, जिससे आपको काफी ग्लोइंग स्किन देखने को मिल सकती है. उनकी स्किन गोल्डन शाइन की तरह चमकती रहती है. अगर आप आलिया भट्ट की तरह ग्लोइंग स्किन चाहते हैं,तो आज ही से जरूर फॉलो करें दमकती त्वचा का सीक्रेट स्किन केयर रूटीन. आइए आपको बताते हैं.
 

आलिया भट्ट का स्किन केयर
 

1. क्लींजर और टोनिंग

सुबह उठते ही आपको फेसवॉश से अपने चेहरे को साफ करना चाहिए. चेहरे को पूरी तरह से साफ करने के बाद आपको स्किन पर अच्छे से टोनर का इस्तेमाल करना है. स्किन के ओपन पोर्स लॉक हो जाते हैं और आपकी स्किन ग्लोइंग बनती है.
 

2. सीरम और मॉइस्चराइजर

स्किन को 32 के बाद भी ग्लोइंग रखने के लिए चेहरे पर सीरम को आपको लगाना चाहिए, इससे त्वचा को अच्छे से पोषण मिलता है इसके बाद आपको मॉइस्चराइजर  को स्किन पर लगाना चाहिए. इसको लगाने से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है.
 

3.  लिप बाम

स्किन के साथ-साथ आपको होंठों का भी खास ध्यान रखना चाहिए. सूरज की हानिकारक किरणों से अपने होंठों को बचना के लिए मॉइस्चराइज करने के बाद लिप बाम को जरूर लगाना चाहिए. इसको लगाने से आपके होंठ गुलाबी बन जाते हैं.
 

4. पानी और अच्छी डाइट

एक ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको खूब सारा पानी दिनभर में पीना चाहिए. इससे आपकी स्किन सारा समय हाइड्रेटेड रहती है. आपको पानी के साथ-साथ अपनी डाइट को भी हेल्दी रखना चाहिए. त्वचा के अंदर से शाइन लाने में ये मददगार होती है.
 

5. घरेलू फेस पैक

अगर आप अपने स्किन को ग्लोइंग रखना चाहती हैं, तो हल्दी और बेसन के घरेलू फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. अपनी स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाने में ये काफी ज्यादा मददगार होते हैं. इसको हफ्ते में 3 बार तो जरूर लगाना चाहिए.

About the Author

TAGS

Trending news

;