Health Tips: पानी पीने के बाद शरीर में नजर आने लगें ये 4 लक्षण, Kidney खराबी के होते हैं संकेत; डॉक्टर को दिखाने में न करें देर
Advertisement
trendingNow12657019

Health Tips: पानी पीने के बाद शरीर में नजर आने लगें ये 4 लक्षण, Kidney खराबी के होते हैं संकेत; डॉक्टर को दिखाने में न करें देर

Signs of Kidney Failure: यदि आपको पानी पीने के बाद शरीर में कुछ अजीब से लक्षण महसूस होने लगें तो उसे भूलकर भी इग्नोर न करें. ये आपकी किडनी खराबी के संकेत हो सकते हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखा देना चाहिए. 

Health Tips: पानी पीने के बाद शरीर में नजर आने लगें ये 4 लक्षण, Kidney खराबी के होते हैं संकेत; डॉक्टर को दिखाने में न करें देर

Symptoms of Kidney Failure: शरीर की आंतरिक सफाई के लिए नियमित रूप से पानी पीना और पेशाब करते रहना जरूरी माना जाता है. ऐसा करने से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते रहते हैं. यदि हम ऐसा न करें तो वे पदार्थ अंदर ही जमे रह जाएंगे और किडनी की खराबी की वजह बन जाएंगे. आज हम आपको पानी पीने के बाद शरीर में दिखने वाले उन 4 बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप किडनी डैमेज होने का पता लगा सकते हैं. 

किडनी खराबी के लक्षण (Kidney Signs After Drinking Water)

अचानक थकान-कमजोरी महसूस होना

यदि आपको पानी पीने के बाद अचानक से थकान और कमजोरी का अहसास होता है तो यह किडनी के गंभीर रूप से खराब होने का संकेत होता है. ऐसी स्थिति में आपको जल्द से जल्द किसी अच्छे यूरोलॉजिस्ट से मिलकर इसकी जांच करवा लेनी चाहिए. ऐसा  करने पर आपको दिक्कत हो सकती है. 

जी मिचलाना या उल्टी होना 

यदि आपको पानी पीने के बाद जी मिचलाने या उल्टी होने की दिक्कत होती है तो यह किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है. ऐसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से दिक्कत बढ़ सकती है, जो आपको बाद में भारी पड़ सकती है. 

पानी पीते ही तुरंत पेशाब आना 

पानी पीने के कुछ समय बाद पेशाब आना सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन यदि आपको तुरंत ही तेज पेशाब लग जाए तो यह गंभीर बात होता है. इसका अर्थ होता है कि आपकी किडनी सही ढंग से काम नहीं कर रही है. ऐसी स्थिति में किसी अच्छे डॉक्टर से किडनी की जांच करवा लेनी चाहिए. 

पानी पीने के बाद सिर चकराना 

यदि पानी पीने के बाद आपका भी सिर चकराने लगता है तो यह भी किडनी खराबी का एक लक्षण हो सकता है. इसकी एक वजह ये हो सकती है कि आपने ज्यादा मात्रा में पानी पीना शुरू कर दिया हो. ऐसे में पानी की मात्रा को कम करें. यदि तब भी आराम नहीं होता है तो किसी डॉक्टर को दिखाएं. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news

;