Kidney Stone Removing Tips in Hindi: यदि आप किडनी में पथरी की वजह से परेशान हैं और ऑपरेशन से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको 2 आसान आयुर्वेदिक उपाय बताने जा रहे हैं. इन उपायों से आपकी समस्या दूर हो जाएगी.
Trending Photos
How To Dissolve Kidney Stones Naturally: पथरी का दर्द अचानक उठता है और इसे सह पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. कई बार तो डॉक्टर से इंजेक्शन लगवाकर ही इसमें कोई आराम मिलता है. जब दर्द अक्सर रहने लगता है तो व्यक्ति को उठने-बैठने और रोजमर्रा के काम करने में भी दिक्कत आने लगती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई लोग ऑपरेशन करवा लेते हैं. लेकिन समस्या के समाधान का यह कोई सही तरीका नहीं है.
पथरी निकालने के आयुर्वेदिक उपाय
हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, कई बार ऑपरेशन के बाद दोबारा से पथरी बनने लग जाती है, जिससे हालात फिर पहले जैसे हो जाते हैं. ऐसे में आज आपको हम किडनी में से पथरी निकालने के 2 आयुर्वेदिक नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप इस समस्या से मुक्ति पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे दोनों तरीके क्या हैं.
कुल्थी की दाल होगी असरदार
यदि आप किडनी में पथरी की समस्या से जूझ रहे हैं तो कुल्थी की दाल आपके काफी काम आ सकती है. इसके लिए आप हफ्ते में 2-3 बार इस दाल का सेवन शुरू कर दें. आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक, कुल्थी की दाल में कैल्शियम ऑक्सलेट पाया जाता है, जो पथरी के दर्द में आराम पहुंचाता है. इसके अतिरिक्त इस दाल में सूजन कम करने, यूरिन फ्लो बढ़ाने और शरीर में जमा टॉक्सिंस को दूर करने में मदद करते हैं. इसके नियमित सेवन से छोटी पथरियों के घुलने और यूरिन के जरिए बाहर निकल जाने की संभावना होती है.
जौ का पानी है फायदेमंद
हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, पथरी के दर्द में जौ का पानी आपको बहुत राहत दे सकता है. इसमें डाइयूरेटिक के गुण होते हैं, जो हमारी बॉडी से टॉक्सिंस यानी विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है. इसका पानी हमारे यूरिनरी ट्रैक्ट को साफ करने में भी मदद करता है. इसका पानी बनाने के लिए आप एक गिलास पानी गर्म करें और उसमें एक मुट्ठी जौ डाल दें. इसके बाद पानी उबालकर छान लें. गुनगुना हो जाने पर आप उसे थोड़ा-थोड़ा करके पिएं. नियमित रूप से ऐसा करने से आपको पथरी अपने आप शरीर से निकल जाएंगी.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.