Kidney Stones: क्या बीयर पीने से वाकई निकल जाती है पथरी या ट्रिगर कर जाती है बीमारी? फैक्ट जानकर आप रह जाएंगे दंग
Advertisement
trendingNow12676539

Kidney Stones: क्या बीयर पीने से वाकई निकल जाती है पथरी या ट्रिगर कर जाती है बीमारी? फैक्ट जानकर आप रह जाएंगे दंग

Can beer remove kidney stones: क्या बीयर पीने से शरीर से पथरी निकल जाती है या इससे बीमारी और ट्रिगर कर जाती है. आखिर इसमें कितनी सच्चाई है. आज हम आपको इसके फैक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.

 

Kidney Stones: क्या बीयर पीने से वाकई निकल जाती है पथरी या ट्रिगर कर जाती है बीमारी? फैक्ट जानकर आप रह जाएंगे दंग

Kya beer pine se pathri nikal jati hai: आजकल खराब लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी की वजह से लोगों को कई तरह की बीमारियां झेलनी पड़ रही हैं. ऐसी ही एक बीमारी पथरी की होती है. इसका दर्द अचानक उठता है, जिसे सह पाना मुश्किल हो जाता है. कई बार तो यह दर्द इतना ज्यादा हो जाता है कि उसे कंट्रोल करने के लिए इंजेक्शन तक लगवाना पड़ जाता है. पथरी निकालने के लिए दवाएं और सर्जरी की सुविधा आजकल उपलब्ध हैं. कई लोगों का कहना है कि बीयर पीने से पथरी निकल जाती है. क्या यह बात वाकई सच है. कहीं बीयर पीने से पथरी की समस्या और तो नहीं बढ़ जाती. आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं. 

क्या बीयर पीने से निकल जाती है पथरी? 

इस सवाल का जवाब हां भी है और ना भी. असल में बीयर में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसके सेवन से पथरी शरीर से निकल जाए. असल में बीयर बाकी पेय पदार्थों की तरह एक तरल पदार्थ ही है. यही वजह है कि उसके सेवन से पथरी निकलने की संभावना रहती है. यदि आप बीयर की जगह उतनी ही मात्रा में रोज पानी पीते हैं तो भी पथरी से निजात मिल सकती है. 

किडनी को पहुंच सकता है नुकसान

पथरी निकालने के लिए यदि आप पानी के बजाय बीयर का सेवन कर रहे हैं तो उसे एक लिमिट में ही लें. असल में बीयर में भी अल्कोहल होती है. ऐसे में ज्यादा मात्रा में बीयर पीने से शरीर में ऑक्सलेट नाम का पदार्थ बनने लगता है, जो किडनी में पथरी बनाने के लिए जिम्मेदार होता है. ज्यादा मात्रा में पी गई बीयर आपकी किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है. 

हेल्दी ड्रिंक्स का करें सेवन

किडनी में होने वाली छोटी पथरी के लिए डॉक्टर आमतौर पर ज्यादा मात्रा में पानी या अन्य लिक्विड पीने की सलाह देते हैं. इनमें नारियल पानी, फ्रूट जूस जैसी चीजें शामिल होती हैं. इनका सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. यदि पथरी का साइज छोटा होगा तो वह पेय पदार्थों से निकल जाएगी. लेकिन यदि उसका साइज बढ़ गया हो तो उसे दवाओं के जरिए तोड़ा जाता है, जिसके बाद वह शरीर से निकलती है. लिहाजा ऐसे मामले में आप डॉक्टर से नियमित जांच जरूर करवाएं. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news

;