Ma Durga Names For Daughter: नवरात्रि के मौके पर बेटी का जन्म या बेटी का नामकरण करना बेहद शुभ होता है. आप अपनी बेटी का नाम देवी दुर्गा के यूनिक नाम पर रख सकते हैं.
Trending Photos
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. 30 मार्च 2025 से नवरात्रि की शुरुआत हुई है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की उपासना की जाती है. 9 दिन मां के अलग अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है. इस खास मौके पर घर में बेटी के जन्म होना बेहद शुभ होता है. आप अपनी बेटी का नाम मां दुर्गा के नाम पर रख सकते हैं.
अन्विथा
अन्विथा देवी दुर्गा का नाम है. आप अपनी बेटी का नाम अन्विथा रख सकते हैं.
शांभवी
शांभवी नाम का अर्थ है कि शिव की पत्नी, शांभवी मां गौरी का नाम है.
नित्या
नित्या का अर्थ सदैव और शाश्वत होता है. नित्या नाम सुनने में क्यूट लगता है.
अपराजिता
अपराजिता मां दुर्गा का ही नाम है. इस नाम का अर्थ है जिसे पराजित न किया जा सके.
ऐशानी
अगर आप बेटी के लिए ऐ शब्द से नाम देख रहे हैं तो आप ऐशानी नाम पर विचार सकते हैं. ऐशानी का नाम का अर्थ शक्ति होता है.
साधिका
साधिका का नाम का मतलब होता है प्राप्त करने वाला. अगर आप कोई युनीक नाम देख रहे हैं तो साधिका नाम रख सकते हैं.
अनीका
अनीका मां दुर्गा का नाम है. मां दुर्गा के इस नाम का अर्थ है प्रतिभाशाली और खूबसूरत महिला.
दुर्गा
आप अपनी बेटी का नाम दुर्गा भी रख सकते हैं. भले ही दुर्गा नाम पुराना है लेकिन आज भी यह नाम बेहद अच्छा लगता है.
कामाक्षी
देवी गौरी और देवी लक्ष्मी के इस नाम का एक अर्थ प्यार भरी आंखों वाली है.
गौरी
आप अपनी बेटी नाम गौरी रख सकते हैं. गौरी नाम बहुत ही प्यार लगता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.