Itchy Feet Soles: पैरों के तलवों में बार-बार हो रही है खुजली? गलती से भी न करें इग्नोर, इन बड़ी बीमारियों का हो सकती है संकेत
Advertisement
trendingNow12690563

Itchy Feet Soles: पैरों के तलवों में बार-बार हो रही है खुजली? गलती से भी न करें इग्नोर, इन बड़ी बीमारियों का हो सकती है संकेत

Causes Of Itchy Feet: अगर आपके पैरों में भी बार-बार खुजली हो रही है तो उसे गलती से भी इग्नोर न करें. इस तरह लगातार खुजली होते रहना शरीर में पनप रही कुछ बड़ी बीमारियों का संकेत भी हो सकता है. आइए जानते हैं कि वे बीमारियां कौन सी होती हैं और इसके लिए क्या उपाय करें.

Itchy Feet Soles: पैरों के तलवों में बार-बार हो रही है खुजली? गलती से भी न करें इग्नोर, इन बड़ी बीमारियों का हो सकती है संकेत

Pairon ke talwe mein khujli hone ki wajhein: पैरों के तलवे में खुजली होना एक सामान्य बात है. लोग अक्सर इसे छोटी-मोटी बात मानकर इग्नोर कर देते हैं. लेकिन अगर यह समस्या लगातार बनी रहे तो चिंता की बात हो सकती है. हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक पैरों के तलवों में बार-बार खुजली होना किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है. ऐसे में बिना देरी किए अपने किसी नजदीकी डॉक्टर को दिखाकर उसकी जांच जरूर करवानी चाहिए वरना आप बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं. आइए आज इस बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं. 

पैर के तलवे में खुजली होने की वजहें 

एथलीट फुट

डॉक्टरों के मुताबिक, अगर आपको पैरों के तलवे में बार-बार खुजली हो रही है तो यह एथलीट फुट का लक्षण हो सकता है. असल में यह आमतौर पर एक प्रकार का फंगल इंफेक्शन होता है, जो अमूमन खिलाड़ियों में देखा जाता है. ज्यादा दौड़ने या प्रैक्टिस करने की वजह से उनके पैरो की उंगलियों के बीच खुजली, चुभन या जलन होने लगती है. ऐसे मामलों में डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. 

किडनी की बीमारी

पैरों के तलवों में बार-बार खुजली होना किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, जब हमारी किडनी सही ढंग से काम नहीं करती है तो हमारा खून फिल्टर नहीं हो पाता है. इसके चलते हमारी बॉडी में यूरिया की मात्रा बढ़ने लगती है, जिससे पैरों के तलवों समेत शरीर में खुजली होने लग जाती है. ऐसे में डॉक्टर से दवाई लेना ही एकमात्र विकल्प बचता है. 

एक्जिमा

यह स्किन से जुड़ी एक आम बीमारी होती है. इस शरीर पर लाल रंग के छोटे-छोटे खुजली वाले दाने हो जाते हैं, जिनमें काफी चुभन होती है और बार-बार खुजाने का मन करता है. पैरों के तलवों में इसी तरह के दाने हो सकते हैं. इसलिए ऐसे लक्षण दिखने पर उसे नजरअंदाज करने के बजाय डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करना चाहिए. 

लिवर की बीमारी

पैरों के तलवों में खुजली होना लिवर की बीमारी का भी संकेत हो सकता है. डॉक्टरों के मुताबिक, जब हमारा लिवर ढंग से काम नहीं करता है तो बॉडी में में बह रहे खून में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है. इसके चलते हमारे शरीर में खुजली और पीलेपन की समस्या बढ़ जाती है. इसे कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर दवाई और मल्हम देते हैं, जिससे समस्या काबू में आ जाती है. 

पैर के तलवों में खुजली दूर करने के उपाय

यदि आप भी पैरों के तलवों में खुजली की समस्या का सामना कर रहे हैं तो उससे निजात पाने के लिए अपने स्तर पर भी कुछ देसी नुस्खे आजमा सकते हैं. इसके लिए आप रात को सोने से पहले हल्के गर्म पानी से अपने पैरों को अच्छी तरह धोकर तौलिया से पोंछ लें. इसके लिए आप खुजली को कम करने और त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए उस पर नारियल तेल लगा लें. इससे आपको काफी आराम मिल जाएगा. आप चाहें तो इस समस्या को दूर करने के लिए नीम का पानी, एलोवेरा जेल या सेब के सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सभी चीजों में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो खुजली दूर करने में काफी मदद करते हैं. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news

;