Advertisement
trendingPhotos2871626
photoDetails1hindi

हार्ट हेल्थ के लिए बेस्ट मॉर्निंग रूटीन, सुबह-सुबह करना शुरू कर दें ये 4 काम

इस जमाने में जहां हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं, वहां हार्ट हेल्थ को लेकर हम चिंचित रहते हैं. हार्ट हमारे शरीर का एक जरूरी हिस्सा है, इसकी लिए हार्ट हेल्थ पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है.   

हार्ट हेल्थ के लिए बेस्ट मॉर्निंग रूटीन

1/6
हार्ट हेल्थ के लिए बेस्ट मॉर्निंग रूटीन

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए आपको बस अपने डेली रूटीन में छोटी-छोटी अच्छी आदतों को शामिल करना है. खासकर मॉर्निंग रूटीन में. इस खबर में हम आपको सुबह की वो आदतें बताएंगे, जो आपके हार्ट को हेल्दी रखने में मदद कर सकती है. 

 

गुनगुना पानी

2/6
गुनगुना पानी

सुबह उठते ही एक ग्लास गुनगुना पानी पीना चाहिए. यह शरीर को हाइड्रेट करने के साथ, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है. इसके साथ-साथ यह हार्ट पर पड़ने वाले प्रेशर को भी कम करने में मदद करता है.

 

हल्का एक्सरसाइज और वॉक

3/6
हल्का एक्सरसाइज और वॉक

अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए हर सुबह 30 मिनट की हल्की वॉक, स्ट्रेचिंग या योग करना चाहिए. ऐसा करने से हार्ट बीट, ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है. हार्ट के लिए फिजिकल एक्टिविटी करना बेहद जरूरी है, यह एक नेचुरल टॉनिक की तरह काम करती है.  

 

डीप ब्रीदिंग या मेडिटेशन

4/6
डीप ब्रीदिंग या मेडिटेशन

आपके हार्ट के लिए स्ट्रेस बेहद नुकसानदेह है. इसलिए स्ट्रेस कम करने से लिए डीप ब्रीदिंग या मेडिटेशन करने की सलाह दी जाती है. आप सुबह 5 से 10 मिनट तक डीप ब्रीदिंग या मेडिटेशन करें. इससे स्ट्रेस कम होता है और मानसिक शांति मिलती है. 

 

हेल्दी ब्रेकफास्ट

5/6
हेल्दी ब्रेकफास्ट

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए सुबह का नाश्ता बेहद जरूरी होता है. ऐसे में सुबह ओट्स, फलों, ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन से भरपूर ब्रेकफास्ट करना चाहिए. ऐसा करने से मेटाबॉलिज्म ठीक होता है, आपको दिन भर एनर्जी मिलती है और हार्ट भी हेल्दी बना रहता है. 

 

Disclaimer

6/6
Disclaimer

यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;