Hair Removing Tips: बिना वैक्स-शेविंग के हटाना चाहते हैं प्राइवेट पार्ट के बाल? आजमा लें ये 4 घरेलू नुस्खे, अपने आप हो जाएंगे बॉडी से अलग
Advertisement
trendingNow12665165

Hair Removing Tips: बिना वैक्स-शेविंग के हटाना चाहते हैं प्राइवेट पार्ट के बाल? आजमा लें ये 4 घरेलू नुस्खे, अपने आप हो जाएंगे बॉडी से अलग

Private Part ke Baal Hatane ke Gharelu Upay: यदि आप बिना वैक्स या शेविंग के अपने निजी अंगों के बाल साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आज हम आपको 4 आसान घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं. इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा चमक उठेगी.

Hair Removing Tips: बिना वैक्स-शेविंग के हटाना चाहते हैं प्राइवेट पार्ट के बाल? आजमा लें ये 4 घरेलू नुस्खे, अपने आप हो जाएंगे बॉडी से अलग

Home Remedies to Remove Private Part Hair in Hindi: चाहे बगल के बाल हों या प्राइवेट पार्ट के. उन्हें साफ करने के लिए अधिकतर लोग वैक्सिंग या शेविंग का सहारा लेते हैं. ऐसा करने से वे अनचाहे बाल आसानी से निकल जाते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनकी स्किन बहुत नाजुक होती है. ऐसे में शेव या वैक्सिंग करने से उनकी त्वचा पर जलन, खुजली या रेडनेस हो सकती है. अगर आप भी ऐसी ही समस्या का सामना करते हैं तो आज हम आपको प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं. इन उपायों को आजमाने से आप बिना किसी साइड इफेक्ट्स के आसानी से इन बालों से निजात पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे घरेलू उपाय क्या हैं. 

प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के घरेलू उपाय

केले और ओटमील का बनाएं पेस्ट

अपने प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के लिए आप केले और ओटमील के पेस्ट बना सकते हैं. इसके लिए आप 2 चम्मच ओटमील लेकर उसमें एक केला अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसके बाद उस पेस्ट को अपने निजी अंग पर उगे बालों पर लगाकर सूखने के लिए खुला छोड़ दें. उस पेस्ट को सूखने के बाद आप बालों की जड़ को धीरे-धीरे रगड़ना शुरू करेंगे तो बाल अपने आप टूटकर नीचे गिरना शुरू हो जाएंगे. 

फायदेमंद है बेसन और दही का घोल 

अपने निजी अंगों के आसपास से अनचाहे बाल हटाने के लिए आप दही और बेसन के घोल का यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन लेकर उसमें थोड़ी सी दही मिला लें. इसके बाद उस गाढ़े घोल को अपने प्राइवेट पार्ट के बालों पर लगा लें. यह पेस्ट लगाने से बालों की जड़ कमजोर हो जाती है.  जब वह पेस्ट सूख जाए तो फिर बालों की जड़ को धीरे-धीरे रगड़ना शुरू कर दें. आप देखेंगे कि निजी अंगों पर उगने वाले बाल अपने आप झड़ने लग जाएंगे. 

बाल हटा देता है बेकिंग सोडा 

अपने निजी अंगों के प्राइवेट पार्ट के बालों को साफ करने के लिए आप आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर उसे गुनगुने पानी में मिक्स कर लें. इसके बाद इस घोल को किसी सूती कपड़े की मदद से निजी अंगों के बालों पर लगा लें. ध्यान रखें कि यह घोल बालों पर ऊपर से नीचे की ओर लगाना है. इसके बाद उसे सूखने के लिए छोड़ दें. हफ्ते में 2-3 बार इस मिक्सचर को लगाने से सारे बाल निकल जाएंगे. 

कच्चा पपीता और एलोवेरा जेल लगाएं

आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के लिए आप एलोवेरा जेल और कच्चे पपीते को भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप कच्चे पपीते का गूदा निकालकर उसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर लें. ऐसा करने से एक नया पेस्ट बन जाएगा. इसके बाद उस पेस्ट को अपने निजी अंगों की त्वचा पर लगा लें. करीब आधे घंटे बाद आप बालों की जड़ों को रगड़ना शुरू करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. आपके सारे बाल साफ हो जाएंगे.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news

;