रिश्ते में धोखा अक्सर अचानक नहीं मिलता, इसके संकेत पहले ही मिलने लगते हैं. लेकिन प्यार में अंधे होकर लोग इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं. सौरभ की भी यही गलती थी, जिसने उसकी जान ले ली.
Trending Photos
मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मर्चेंट नेवी में काम कर चुके सौरभ कुमार को अंदाजा भी नहीं था कि जिस पत्नी के साथ वह जिंदगी भर का रिश्ता निभाने का सपना देख रहा है, वही उसकी जान की दुश्मन बन जाएगी. सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी बेरहमी हत्या कर दी. पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान और साहिल के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था और दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया. इस हत्याकांड ने एक अहम सवाल खड़ा कर दिया है- क्या हम अपने रिश्तों को लेकर सतर्क हैं? क्या आपके साथी के बर्ताव में भी ऐसे संकेत दिखते हैं, जो उनके धोखे की तरफ इशारा कर रहे हों?
रिश्ते में धोखा अक्सर अचानक नहीं मिलता, इसके संकेत पहले ही मिलने लगते हैं. लेकिन प्यार में अंधे होकर लोग इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं. सौरभ की भी यही गलती थी, जिसने उसकी जान ले ली. अगर आप भी अपने रिश्ते को लेकर असमंजस में हैं, तो नीचे बताए गए पांच संकेतों पर जरूर गौर करें. ये संकेत बता सकते हैं कि कहीं आपकी पत्नी भी मुस्कान जैसी तो नहीं!
1. मोबाइल के कॉल डिटेल छुपाना
अगर आपकी पत्नी अचानक अपने फोन को लेकर ज्यादा अलर्ट हो जाए, पासवर्ड बदल दे और कॉल डिटेल्स छुपाने लगे, तो यह संकेत हो सकता है कि वह कुछ छिपा रही है.
2. बिजी रहने का बहाना बनाना
अगर वह बिना किसी ठोस वजह के अचानक बहुत व्यस्त रहने लगे या बार-बार काम का बहाना बनाकर मिलने से कतराने लगे, तो अलर्ट हो जाएं.
3. आउटफिट्स और लुक्स में अचानक बदलाव
पत्नी का अचानक से खुद को ज्यादा संवारना, नए कपड़े पहनना या परफ्यूम का इस्तेमाल बढ़ जाना, यह संकेत हो सकता है कि वह किसी और को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही है.
4. बेवजह झगड़ना और दूरी बनाना
अगर वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगे और शारीरिक व इमोशनली रूप से दूरी बनाए, तो यह किसी और के लिए बढ़ती दिलचस्पी का संकेत हो सकता है.
5. दोस्तों या ऑफिस का ज्यादा जिक्र करना
अगर वह अचानक किसी दोस्त या ऑफिस में काम करने वाले सहकर्मी का बार-बार जिक्र करने लगे या उसकी बातें करते हुए असहज महसूस करे, तो सावधान रहें. यह संकेत हो सकता है कि वह उस व्यक्ति के करीब जा रही है.