13 साल का वो लड़का, जो प्लेन में नहीं था.. फिर भी नहीं बचा, मकानमालिक ने घर से निकाला तो फुटपाथ पर सो रहा था
Advertisement
trendingNow12801301

13 साल का वो लड़का, जो प्लेन में नहीं था.. फिर भी नहीं बचा, मकानमालिक ने घर से निकाला तो फुटपाथ पर सो रहा था

Ahmedabad plane crash: आकाश का परिवार दुखी है. दादी ने बताया कि मेरा कान्हा सड़क पर सो रहा था और आसमान से विमान आ गिरा. हर कुछ मिनट में वो सिर्फ एक ही बात दोहराती रहीं कि मारा कान्हा ने वापिस लाओ मैं उसके बिना नहीं रह पाऊंगी.

13 साल का वो लड़का, जो प्लेन में नहीं था.. फिर भी नहीं बचा, मकानमालिक ने घर से निकाला तो फुटपाथ पर सो रहा था

Plane Crash Ground Casualties: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद वहां से कई रुला देने वाली कहानियां सामने आ रही हैं. प्लेन में मौजूद लोगों की तो मौत हुई साथ ही प्लेन जिस जगह गिरा वहां भी कई लोगों की मौत हो गई है. इसी कड़ी में एक ऐसा मासूम भी जान गंवा बैठा जो कभी उस फ्लाइट में था ही नहीं. 13 साल का आकाश अपने परिवार के साथ मेघानीनगर की एक चाय की दुकान के पास फुटपाथ पर सो रहा था. यह तब हुआ जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 पास के मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गई. हादसे के बाद मची तबाही में वह भी जलकर मर गया. यह कहानी बहुत दुखी करने वाली है.

सड़क पर ही गुजर-बसर..
असल में आकाश का परिवार दो हफ्ते पहले ही किराए के घर से निकाला गया था और तब से वो लोग सड़क पर ही गुजर-बसर कर रहे थे. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार दोपहर जब विमान क्रैश हुआ तब आकाश फुटपाथ पर सो रहा था. जहाज के टकराने से इधर-उधर फैले मलबे और ईंधन ने चारों तरफ आग फैला दी. जिसकी चपेट में आकर आकाश की जान चली गई.

ग्राउंड कैजुअल्टी में एक था

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम के बाहर आकाश का भाई कल्पेश फूट-फूटकर रोता रहा और चिल्लाता रहा... मेरा भाई, मेरा भाई. शव इतनी बुरी तरह जला हुआ था कि पहचान के लिए डीएनए जांच का सहारा लेना पड़ा. अस्पताल में अब तक 265 शव लाए गए हैं जिनमें से 241 यात्री थे और बाकी जमीन पर मारे गए लोग. आकाश भी उन्हीं 24 ग्राउंड कैजुअल्टी में एक था.

मां को भी गंभीर चोटें आई

रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में आकाश की मां को भी गंभीर चोटें आई हैं. वह पास की चाय की दुकान पर काम कर रही थीं जब बेटे की चीख सुन दौड़ीं और आग बुझाने की कोशिश की जिससे उनके शरीर का दाहिना हिस्सा बुरी तरह झुलस गया. आकाश के पिता सुरेश डीएनए सैंपल देने गए थे ताकि बेटे की पहचान हो सके.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;