3 और 8 साल की बेटियां लंदन में अकेली, मां की अस्थियां बहाने आए पिता की प्लेन क्रैश में मौत; कहानी सुन कांप उठेगा कलेजा
Advertisement
trendingNow12799014

3 और 8 साल की बेटियां लंदन में अकेली, मां की अस्थियां बहाने आए पिता की प्लेन क्रैश में मौत; कहानी सुन कांप उठेगा कलेजा

Ahmedabad Plane Crash: यह हादसा सिर्फ एक विमान दुर्घटना नहीं, बल्कि सैकड़ों परिवारों की कहानियों का अंत है. अर्जुन पटोलिया जैसे कई यात्री किसी खास वजह से उस फ्लाइट में सवार थे- किसी से मिलने, कुछ अधूरा काम पूरा करने या सिर्फ घर लौटने के लिए. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.

 

3 और 8 साल की बेटियां लंदन में अकेली, मां की अस्थियां बहाने आए पिता की प्लेन क्रैश में मौत; कहानी सुन कांप उठेगा कलेजा

Ahmedabad Plane Crash Arjun Sad Story: लंदन में रहने वाले 38 वर्षीय अर्जुन पटोलिया ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार किया था. पत्नी की अस्थियां गांव के नदी में विसर्जित करने के बाद जब वे वापस लंदन लौटने के लिए एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 में सवार हुए, तो किसे पता था कि यह सफर उनके जीवन का सबसे दर्दनाक मोड़ बन जाएगा.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन की पत्नी भरतिबेन की मौत एक सप्ताह पहले हुई थी. उनकी आखिरी इच्छा थी कि उनकी अस्थियां गुजरात के अमरेली जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में विसर्जित की जाएं. अर्जुन ने इस इच्छा को पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ निभाया. वे अपनी पत्नी की अस्थियों को पुष्पों से सजी कलश में लेकर गांव पहुंचे और परिवारजनों के साथ धार्मिक रीति-रिवाज पूरे किए.

इंतजार करती रहीं बेटियां

इन रस्मों के बाद उन्होंने लंदन लौटने का निर्णय लिया ताकि वे अपनी 4 और 8 साल की दो बेटियों से मिल सकें जो वहां उनका इंतज़ार कर रही थीं. लेकिन 12 जून की दोपहर जैसे ही फ्लाइट ने अहमदाबाद के एयरपोर्ट से उड़ान भरी, कुछ ही मिनटों बाद वह मेघानी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 53 ब्रिटिश नागरिक भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान की ऊंचाई तेजी से घटने लगी और लैंडिंग गियर नीचे की ओर खुल गए थे. CCTV फुटेज में विमान को रिहायशी इलाके में गिरते हुए देखा गया, जिससे वहां भारी तबाही मच गई.

अब शुरू हुई जांच

इस दुर्घटना को भारत के सबसे बड़े विमान हादसों में से एक माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. वहीं, नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (ICAO) के दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच शुरू कर दी है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;