Baby Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हथिनी अपने बच्चे को सुबह जगाने की कोशिश करती है. नन्हा हाथी गहरी नींद में डूबा रहता है और बार-बार करवट बदलता है. मां की ममता और बच्चे का आलसी अंदाज़ देखकर लोग भावुक और फिदा हो गए हैं.
Trending Photos
Elephant Viral Video: मां का प्यार और उसकी ममता का कोई मोल नहीं होता, चाहे वह इंसान की हो या किसी जानवर की. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हथिनी अपने बच्चे को सुबह उठाने की कोशिश करती नजर आती है. इस वीडियो ने लाखों दिलों को छू लिया है और लोगों को अपनी मां की याद दिला दी है.
नन्हे हाथी का आलस भरा अंदाज़ देख लोग हुए फिदा
वीडियो में देख जा सकता है कि एक छोटा सा हाथी जमीन पर लेटा हुआ गहरी नींद में डूबा है. उसके आस-पास जंगल का शांत माहौल है, वहीं पर उसकी मां एक विशाल हथिनी खड़ी है. जैसे ही सुबह की हल्की धूप पड़ती है, मां अपने बच्चे को प्यार से जगाने की कोशिश करती है. वह अपनी लंबी सूंड से नन्हे हाथी को सहलाती है, कभी हल्के से धकेलती है, तो कभी पुचकारती है, ठीक वैसे ही जैसे इंसानों की माएं अपने बच्चों को उठाती हैं. छोटा हाथी शुरुआत में बिलकुल नहीं उठना चाहता. वह आंखें बंद किए हुए कभी करवट बदलता है तो कभी अपनी सूंड को अपने ऊपर लपेट लेता है. उसका यह आलस भरा अंदाज़ लोगों को खूब भा रहा है. ऐसा लग रहा है मानो वह कह रहा हो, "मम्मी... बस पांच मिनट और." आखिरकार, मां के लगातार प्यार और पुकार के आगे बच्चा हार मान लेता है. वह धीरे-धीरे उठता है, अपनी मां की तरफ देखता है और फिर धीरे-धीरे खड़ा हो जाता है.
नन्हें हाथी ने कहा – "बस 5 मिनट और मम्मी!
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @the.realshit.gyan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे करोड़ों बार देखा जा चुका है और लाखों लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी शानदार हैं. एक यूजर ने लिखा, "सारी माएं एक जैसी होती हैं, चाहे इंसान की हो या हाथी की." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस वीडियो ने मेरी मां की याद दिला दी. वो भी ऐसे ही मुझे स्कूल के लिए उठाया करती थीं.