मगरमच्छ के जबड़े में फंसा था हिरण, तभी हिप्पो की एंट्री, फिर जो हुआ इस Video में देखें
Advertisement
trendingNow12810525

मगरमच्छ के जबड़े में फंसा था हिरण, तभी हिप्पो की एंट्री, फिर जो हुआ इस Video में देखें

Wildlife Video: हिप्पोपोटामस को आमतौर पर दरियाई घोड़ा कहा जाता है, यह बहुत ताकतवर और गुस्सैल जानवर होता है. ये अक्सर नदी या तालाब में रहते हैं और अपने इलाके की रक्षा करते हैं. यहां तक कि मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवर भी इनसे डरते हैं.

 

मगरमच्छ के जबड़े में फंसा था हिरण, तभी हिप्पो की एंट्री, फिर जो हुआ इस Video में देखें

Viral Video: प्रकृति का हर नजारा अपने आप में अनोखा होता है. यहां हर दिन जीवन और मृत्यु की जंग चलती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही रोमांचक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल दहला दिया है. इस वीडियो में एक हिरण अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश करता दिख रहा है, जब उसे एक मगरमच्छ ने अपने जबड़े में जकड़ लिया था. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

fallback

मगरमच्छ के जबड़े में फंसा था हिरण, तभी पानी में गूंजी हलचल

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक हिरण नदी के किनारे पानी पीने आता है. तभी झाड़ियों में छिपा मगरमच्छ अचानक हमला कर देता है और हिरण को अपने ताकतवर जबड़ों में जकड़ लेता है. हिरण छटपटाता है, लेकिन मगरमच्छ की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि उसका बचना नामुमकिन सा लग रहा होता है. वहीं पानी की सतह पर छिपे हुए कुछ और हिप्पो (दरियाई घोड़े) इस सीन को देख रहे होते हैं. 

फिर अचानक एक हिप्पो का झुंड हिरण की मदद के लिए आगे बढ़ता है. उनमें से एक बड़ा हिप्पो मगरमच्छ की ओर तेजी से बढ़ता है और अपने ताकतवर शरीर से उसे डराने लगता है. कुछ ही पल में मगरमच्छ हिरण को छोड़कर पीछे हट जाता है. इस मौके का फायदा उठाकर हिरण खुद को छुड़ाकर वहां से भाग जाता है. यह नजारा इतना हैरान करने वाला था कि जिसने भी देखा वो दंग रह गया. आमतौर पर हिप्पो को शांत जीव माना जाता है, लेकिन जब बात दूसरे जानवर की जान बचाने की आई, तो उन्होंने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर बहादुरी दिखाई.

 

वीडियो देख हैरान हो गए लोग

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर ( पुर्व ट्विटर) @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 73 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 50 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, "प्रकृति कभी-कभी ऐसी कहानियां दिखाती है जो इंसानों को भी सीख दे जाती हैं." वहीं दूसरे ने लिखा, "हिप्पो ने तो असली हीरो की तरह एंट्री मारी."

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;