Desi Jugaad Viral Video: गर्मी से बचने के लिए एक शख्स ने ऐसा देसी जुगाड़ बनाया कि लोग हैरान रह गए. उसने खिड़की पर कूलर हनीकॉम्ब, पानी और फैन से AC जैसा सिस्टम बना लिया. वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है और लोग इसे सस्ता, बढ़िया और शानदार आइडिया बता रहे हैं.
Trending Photos
Jugaad For Summer Viral Video: गर्मी शुरू होते ही लोग ठंडक पाने के लिए नए-नए तरीके अपनाने लगते हैं. किसी के पास एसी होता है तो कोई कूलर से काम चला लेता है. लेकिन हमारे देश में सबसे खास होते हैं देसी जुगाड़ू लोग जो बिना ज़्यादा खर्च किए कमाल का समाधान ढूंढ ही लेते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं.
40 हजार का AC जाए भाड़, शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़
इस वीडियो में एक शख्स ने एसी जैसा ठंडा करने वाला देसी सिस्टम तैयार किया है. उसने खिड़की पर एक कूलर वाला हनीकॉम्ब लगाया है, जिससे गर्म हवा ठंडी होकर अंदर आती है. उस हनीकॉम्ब पर पाइप से लगातार पानी गिराया जा रहा है और नीचे से एक और पाइप उसे फिर से बाल्टी में लौटा रहा है, यानी वाटर री-साइकलिंग सिस्टम. वहीं खिड़की के अंदर की तरफ एक स्टैंड फैन लगाया गया है जो बाहर से आने वाली ठंडी हवा को कमरे में फैला रहा है. हालांकि, ये जुगाड़ न सिर्फ सस्ता है, बल्कि बिजली का खर्च भी कम करता है. यही कारण है कि लोग इस जुगाड़ की तारीफ करते नहीं थक रहे.
देसी जुगाड़ ने कर दिया कमाल, वायरल हुआ वीडियो
ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट lol.arcade पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “भाड़ में गया 40 हजार का एसी, अपना देसी जुगाड़ देख. ” जिसे अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं जबकि 1 लाख 5 हजार से ज्यादा बार लोग लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर ररे है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, “AC बेचने वालों में डर का माहौल है.” दूसरे ने ने लिखा, “बिल भी कम और ठंडक भी फुल.” एक यूजर ने मजाक में लिखा, “ये तो लग्जरी है, अब इस पर 28% GST लगेगा.”