Dislike Going to Work: क्या आपको भी ऑफिस जाना पसंद नहीं है? काम के तनाव से परेशान हैं? अगर हां, तो यहां पर इलाज के लिए जा सकते हैं. दरअसल, एक ऐसा हॉस्पिटल खुला है जहां तनावग्रस्त लोगों का इलाज होता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Trending Photos
Dislike Going to Work: आप भी कामकाज के तनाव से परेशान हैं? ऑफिस जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है? अगर हां, तो हो सकता है कि आप वर्कप्लेस के कारण तनावग्रस्त हों और इससे अनजान भी, तो ऐसे में वर्क लाइफ में थोड़ा बदलाव करने का सोच सकते हैं. एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं, कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहते हैं और लंबी छुट्टी लेकर सिर्फ आराम करना चाहते हैं तो एक खास सुविधा को अपना सकते हैं जहां जॉब लाइफ से थके-हारे कर्मचारियों का इलाज किया जाता है.
काम के तनाव से यहां मिलेगी मुक्ति
काम के तनाव से निपटने के लिए चीन में एक क्लीनिक खुला है. यहां पर लोगों को खास तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. ऐसे कर्मचारी जिन्हें काम पसंद नहीं है, उनका इलाज इसी अस्पताल में किया जाता है. काम की चिंता को दूर करने के लिए करीब 2 महीने पहले एक अस्पताल खोला गया है.
डिसलाइक गोइंग टू वर्क क्या है?
चीन में किनहुआंगदाओ नामक अस्पताल है जो स्कूल न जाना पसंद करने वाले बच्चों से प्रेरित है. इसकी शुरुआत “डिसलाइक गोइंग टू वर्क” के तहत हुई है. सोशल मीडिया पर भी ये काफी ट्रेंड कर रहा है. लोगों के बीच इस विषय को खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे कर्मचारी जो काम से परेशान आ चुके हैं वो चीन के हेबेई प्रांत में किनहुआंगदाओ अस्पताल जा रहे हैं.
पहले बच्चों के लिए खुला था हॉस्पिटल
दरअसल, ये हॉस्पिटल नींद एवं मनोविज्ञान विभाग के तौर पर जाना जाता है. इस हॉस्पिटल के निदेशक यू लिमिन के अनुसार इस क्लिनिक को पहले बच्चों के इलाज के लिए खोला गया था. यहां पर अभिभावक अपने बच्चों को लेकर आया करते थे और कुछ का सवाल रहता था कि युवाओं के लिए भी ऐसी कोई सुविधा है तो इससे प्रेरित होकर कर्मचारियों के लिए भी ऐसा अस्पताल खोला गया और लोगों आना भी शुरू हुआ.
कैसे होता है काम के तनाव से परेशान मरीजों का इलाज?
यहां पर कर्मचारियों के इलाज के लिए पहले एक इंटरव्यू लिया जाता है. इसके बाद हाइपरथायरायडिज्म जैसी स्थितियों की पहचान की जाती है और इसके लिए शारीरिक परीक्षण किया जाता है. टेस्ट के बाद सभी रोगी का इलाज उनके जरूरत अनुसार होता है. ये हॉस्पिटल सोशल मीडिया पर भी काफी छा रहा है.