Trending Photos
MA degree in Political Science: सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर के पर्चे की तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है और ऑनलाइन चर्चा शुरू कर दी है. यह पर्चा उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर के जहिदपुर कस्बे में स्थित श्रीवास्तव क्लिनिक का है. इसमें दो डॉक्टरों के नाम हैं - डॉ. दिनेश श्रीवास्तव और डॉ. वरुण श्रीवास्तव. लेकिन एक बात ने सबको हैरान कर दिया है कि डॉ. वरुण श्रीवास्तव के पास मेडिकल की डिग्री नहीं, बल्कि पॉलिटिकल साइंस में एमए की डिग्री है.
पर्चे में क्या लिखा है?
इस वायरल पर्चे में दो डॉक्टरों के नाम और उनकी योग्यता लिखी है. डॉ. दिनेश श्रीवास्तव के पास BAMS की डिग्री है, जो एक मेडिकल डिग्री है. वह खुद को फिजिशियन और सर्जन बताते हैं. वहीं, डॉ. वरुण श्रीवास्तव की योग्यता एमए (पॉलिटिकल साइंस) है, जो मेडिकल से जुड़ी नहीं है. पर्चे में मरीज के लिए पैरासिटामोल और बेकोसूल दवाइयां लिखी गई हैं, और यह हिंदी में है. जी न्यूज इस पर्चे की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर कैसे फैली तस्वीर?
यह तस्वीर सबसे पहले @medicinefile नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम से जुड़े प्लेटफॉर्म थ्रेड पर शेयर की गई थी. इसके बाद यह तेजी से वायरल हो गई. @mrgroupagency नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने इसे मीम के रूप में शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने इसे मजेदार बताया तो किसी ने हैरानी जताई. एक यूजर ने डॉ. वरुण श्रीवास्तव को "पॉलिटिकल डॉक्टर" कहकर मजाक भी किया.
लोगों में क्यों हुई चर्चा?
यह तस्वीर इसलिए चर्चा में आई क्योंकि लोग सोच रहे हैं कि पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई करने वाला व्यक्ति मेडिकल प्रैक्टिस कैसे कर सकता है. आमतौर पर डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल की पढ़ाई जरूरी होती है, लेकिन इस पर्चे ने सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ लोग इसे हंसी-मजाक में ले रहे हैं तो कुछ इसकी सच्चाई जानना चाहते हैं. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर मीम बनकर भी वायरल हो रही है.
फिलहाल, इस पर्चे की सच्चाई के बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है. यह भी साफ नहीं है कि डॉ. वरुण श्रीवास्तव सचमुच मरीजों को देखते हैं या नहीं. श्रीवास्तव क्लिनिक के बारे में भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने तरीके से इस पर बात कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला है.