सुनार की दुकान में घुसा बाढ़ का पानी, बहा ले गया 20KG सोना-चांदी-हीरे! अब लोग कीचड़ में ढूंढ़ रहे ‘छिपा खजाना’
Advertisement
trendingNow12861920

सुनार की दुकान में घुसा बाढ़ का पानी, बहा ले गया 20KG सोना-चांदी-हीरे! अब लोग कीचड़ में ढूंढ़ रहे ‘छिपा खजाना’

Jewellery Shop Flood: 25 जुलाई की सुबह चीन के शानक्सी प्रांत के वूची काउंटी में एक सुनार की दुकान पर अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी. 'Laofengxiang' नाम की यह ज्वेलरी शॉप जब खुली भी नहीं थी, तभी बाढ़ का पानी एक मीटर से ज्यादा ऊंचाई तक दुकान में घुस आया.

 

सुनार की दुकान में घुसा बाढ़ का पानी, बहा ले गया 20KG सोना-चांदी-हीरे! अब लोग कीचड़ में ढूंढ़ रहे ‘छिपा खजाना’

China Flash Flood: 25 जुलाई की सुबह चीन के शानक्सी प्रांत के वूची काउंटी में एक सुनार की दुकान पर अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी. 'Laofengxiang' नाम की यह ज्वेलरी शॉप जब खुली भी नहीं थी, तभी बाढ़ का पानी एक मीटर से ज्यादा ऊंचाई तक दुकान में घुस आया. इससे पहले कि स्टाफ कुछ समझ पाता, पानी ने गहनों से भरे ट्रे और कैबिनेट बहा दिए. दुकान का मालिक 'ये' खुद हैरान रह गया कि सब कुछ चंद मिनटों में कैसे उजड़ गया.

कितनी संपत्ति बह गई बाढ़ में?

मालिक के मुताबिक, दुकान में उस वक्त सोने की चेन, कंगन, अंगूठियां, इयररिंग्स, पेंडेंट्स, डायमंड रिंग्स, जेड स्टोन के पीस और चांदी के आभूषण खुले में रखे थे. इन सबके अलावा दुकान का एक तिजोरी भी बह गई जिसमें नया स्टॉक, रीसायकल किया गया सोना और नकद पैसे रखे थे. बाजार मूल्य के अनुसार, कुल नुकसान 10 मिलियन युआन यानी लगभग ₹12 करोड़ रुपये आंका गया है.

 

 

क्या दुकान में कोई सुरक्षा व्यवस्था थी?

दुर्भाग्य से बाढ़ के वक्त बिजली चली गई और CCTV कैमरे काम करना बंद कर चुके थे. इस कारण न तो फुटेज मिला और न ही यह पता चल पाया कि गहने कैसे बहे या किसके हाथ लगे. ये के बेटे शाओये ने बताया कि दुकान के स्टाफ और परिवार ने दो दिन तक आसपास के इलाकों में तलाश की. अब तक केवल एक किलो गहने मिल पाए हैं, जिनमें कुछ लोगों ने खुद आकर लौटाए हैं.

क्या लोग मदद कर रहे हैं या चोरी हो रही है?

जैसे ही खबर फैली, स्थानीय लोग गहने ढूंढने के लिए घटनास्थल पर उमड़ पड़े. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में देखा गया कि लोग कीचड़ में छानबीन कर रहे हैं, कुछ लोग मेटल डिटेक्टर तक लेकर पहुंच गए. शाओये ने बताया कि कुछ लोगों को गहने उठाते देखा गया, लेकिन उन्होंने अब तक कुछ लौटाया नहीं है. उन्होंने निवेदन किया कि जो भी गहने पाए जाएं, उन्हें लौटाया जाए. इसके बदले उचित इनाम भी दिया जाएगा.

क्या मामला अब पुलिस के पास गया है?

अब इस पूरे मामले की जांच मार्केट सुपरविजन ब्यूरो और लोक सुरक्षा विभाग कर रहा है. दुकान मालिक ने साफ कहा है कि अगर कोई जानबूझकर गहने रखता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

FAQs

Q: यह घटना कहां हुई?
A: चीन के शानक्सी प्रांत के वूची काउंटी में.

Q: कितने गहने बह गए?
A: लगभग 20 किलो सोने-चांदी के गहने और ₹12 करोड़ रुपये की संपत्ति.

Q: क्या कोई गहने लौटाए गए?
A: अब तक केवल 1 किलो गहने लौटाए गए हैं.

About the Author
author img
अल्केश कुशवाहा

अल्केश कुशवाहा जी हिंदी डिजिटल ट्रेंडिंग व ट्रेवल सेक्शन के इंचार्ज हैं. उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 13 साल से ज्यादा समय का अनुभव है. उन्होंने करियर की शुरुआत कैनविज टाइम्स अखबार से साल 2012 ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;