Trending Photos
Kilauea Volcano: हवाई के किलाउए ज्वालामुखी में बीते रविवार को भयानक विस्फोट हुआ जो दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. इस विस्फोट में लावा 1,000 फीट से अधिक ऊंचाई तक उड़ा, जिसका अद्भुत नजारा कैमरे में कैद हुआ. किलाउए ज्वालामुखी हवाई के बिग आइलैंड पर स्थित है. इसका हालिया विस्फोट 23 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ था और तब से यह रुक-रुक कर सक्रिय है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, रविवार को दोपहर 4:15 बजे (हवाई समय) हालेमाउमाउ क्रेटर के उत्तरी वेंट से विस्फोट शुरू हुआ. एक घंटे बाद दक्षिणी वेंट भी सक्रिय हो गया.
उत्तरी वेंट से लावा 1,000 फीट (300 मीटर) ऊपर उड़ा, जबकि दक्षिणी वेंट से 230 फीट ऊंचे लावा के फव्वारे निकले. विस्फोट के दौरान लावा हालेमाउमाउ क्रेटर के तल को ढक रहा है. नारंगी रंग की चमकती दरारें और लावा के फव्वारे देखने में बहुत आकर्षक थे. USGS ने बताया कि यह विस्फोट करीब एक दिन या उससे कम समय तक चला. यह दिसंबर के बाद 23वां विस्फोट था.
ज्वालामुखी गैस का खतरा
विस्फोट से निकलने वाली ज्वालामुखी गैसें हवा में मिलकर वॉग (ज्वालामुखी स्मॉग) बनाती हैं. यह धुंध हवा के साथ फैलती है और इंसानों, जानवरों और फसलों के लिए हानिकारक हो सकती है. यह गैसें स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती हैं.
किलाउए का इतिहास
किलाउए 1983 से बहुत सक्रिय है और बार-बार विस्फोट करता रहता है. यह हवाई द्वीपों के छह सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. इसमें माउना लोआ भी शामिल है, जो दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है. हालांकि किलाउए माउना लोआ से छोटा है, लेकिन यह अधिक सक्रिय है. इसके लावा के नजारे पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से देखने के लिए आकर्षित करते हैं.